ओकिटेल ने लॉन्च किया 9800mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Oukitel WP21 smartphone launch with 9800mAh battery, know price and features
ओकिटेल ने लॉन्च किया 9800mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन ओकिटेल ने लॉन्च किया 9800mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनियां एक से बढ़कर एक हैंडसेट बाजार में उतार रही हैं। इनमें पावरफुल कैमरे से लेकर दमदार बैटरी वाले फोन बाजार में मौजूद हैं। इसी क्रम में चाइना की कंपनी ओकिटेल (Oukitel) ने 9800mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने Oukitel WP21 नाम दिया है। खास बात यह कि, इस फोन के रियर में कंपनी ने दूसरी स्क्रीन दी है, जिसमें कई तरह के नोटिफिकेशन दिखाई देते हैं।

आपको बता दें कि, यह एक रग्ड स्मार्टफोन है, जिससे ये गिरने, भीगने और लापरवाही से बरतने पर जल्दी खराब नहीं होगा। इसमें वाटर प्रूफ के लिए IP68 रेटिंग और डस्ट प्रूफ के लिए IP69K रसिस्टेंस मिलता है। जबकि मिलिट्री ग्रेड के लिए फोन को MIL-STD-810H का सर्टिफिकेशन मिला है। बात करें कीमत की तो Oukitel WP21 की कीमत 280 डॉलर (लगभग 23 हजार रुपए) बताई जा रही है।  

Oukitel WP21 स्पेसिफिकेशन
Oukitel WP21 में 6.78 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। जबकि रियर में दी गई स्क्रीन राउंड स्टाइल में आती है, जिसका इस्तेमाल नोटिफिकेशंस, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा व्यू फाइंडर के लिए भी किया जा सकता है। 

फोटोग्राफी के लिए फोन में 64 मेगापिक्सल का Sony IMX 686 मेन सेंसर, दूसरा 20 मेगापिक्सल का नाइट विजन कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का एक मैक्रो सेंसर दिया गया है। 

यह फोन एंड्रॉइड 12 OS पर काम करता है और इसमें Helio G99 चिपसेट दिया गया है। फोन में 12 जीबी रैम दी गई है, साथ ही 256 जीबी स्टोरेज मिलती है जिसे माईक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। बैटरी बैकअप के लिए फोन में 9,800 mAh बैटरी दी गई है, जो कि 1,150 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे का लगातार वीडियो प्लेबैक दे सकता है। 

 

Created On :   19 Nov 2022 7:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story