5000mAh बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये 4जी स्मार्टफोन

panasonic eluga a4 launched with 5000mah battery price specifications and features
5000mAh बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये 4जी स्मार्टफोन
5000mAh बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ये 4जी स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पैनासोनिक ने भारत में 13 हजार की रेंज वाला नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। पैनासोनिक Eluga A4 नाम के इस फोन की कीमत 12,940 रुपए है। यह फोन ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होगा और इसे ऑफलाइन स्टोर्स से ही खरीदा जा सकेगा। फोन का सीधा मुकाबला रेडमी नोट 4, मोटो G5S से रहेगा। 

Image result for Eluga A4

ये भी पढ़ें : सेल्फी "एक्सपर्ट" का नया फोन, 24 मेगापिक्सल का दमदार फ्रंट कैमरा

फोन की खास बात इसमें दी गई 5000mAh की बड़ी बैटरी है। इससे पहले कंपनी Eluga Ray 700 स्मार्टफोन में भी इतनी बड़ी बैटरी दे चुकी है। पैनासोनिक एलुगा ए4 स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च किए गए पैनासोनिक एलुगा ए3 का अपडेटेड वर्जन है। 

ये भी पढ़ें : 13 हजार रुपये के Gionee के इस फोन में मिलेगा 16MP का फ्रंट कैमरा, जानें बाकी खासियतें

Image result for Eluga A4
फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल है। फोन में 1.25 GHz क्वाडकोर चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी की रैम और 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। 

ये भी पढ़ें : Redmi 4 से बेहतर है रेडमी की Y1, जानें फोन की खासियत

कैमरे की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर काम करता है। यह एक 4जी  VoLTE स्मार्टफोन है जिसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और OTG सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

Image result for Eluga A4

बता दें कि इस स्मार्टफोन की खासियत इसकी 5,000 mAh की बैटरी है. इससे पहले कंपनी अपने स्मार्टफोन Eluga Ray 700 में भी इतनी पावरफुल बैटरी पेश कर चुकी है

 

ये भी पढ़ें : ‘देसी’ फीचर्स से लैस है MIUI 9, स्मार्टफोन्स में आएंगे ये 10 नए फीचर

Created On :   7 Nov 2017 12:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story