Panasonic ने भारत में लॉन्च किया Eluga I5, कीमत 8,990 रुपए

panasonic eluga i5 launched in india price and specifications
Panasonic ने भारत में लॉन्च किया Eluga I5, कीमत 8,990 रुपए
Panasonic ने भारत में लॉन्च किया Eluga I5, कीमत 8,990 रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पैनासोनिक (Panasonic) ने सोमवार को भारत में अपनी Eluga सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Eluga A4 को लॉन्च किया था, जिसके बाद अब कंपनी के एक नए स्मार्टफोन Eluga I5 को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड देखा गया है, जहां इसकी कीमत 8,990 रुपए है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लुसिवली फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। पैनासोनिक Eluga I5 स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपभोक्ता खरीद सकते हैं।

यह स्मार्टफोन 6,499 रुपए में 27 फीसदी छूट के साथ फ्लिपकार्ट  से खरीदा जा सकता है। जिसका मतलब यह है कि इस स्मार्टफोन पर 2,491 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं,  इस स्मार्टफोन पर नो कॉस्ट ईएमआई भी उपलब्ध है। साथ ही इस स्मार्टफोन पर 6,000 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। Eluga I5 पर 1,000 रुपए का एक्स्ट्रा रेगुलर एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। अगर आप Axis बैंक Buzz क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।

Image result for panasonic eluga i5
Eluga I5 के स्पेसिफिकेशन और फीचर

पैनासोनिक Eluga I5 स्मार्टफोन में 5-इंच का ( 720×1280 पिक्सल) एचडी डिसप्ले दिया गया है। साथ ही स्क्रीन के टॉप पर प्रोटेक्शन के लिए 2.5D कर्व्ड ग्लास भी दिया गया है। Eluga I5 में 1.25गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।


फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है, जो 5p लेंस, अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। कैमरे में एचडीआर, फेस ब्यूटी और पैनोरमिक मोड दिए गए हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो 3p लेंस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ है। पैनासोनिक Eluga I5 के बैक में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट सपोर्ट करता है। 


पैनासोनिक Eluga I5 एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 2500एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, 3G, 2G, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, जीपीआरएस, एफएम रेडियो, डुअल-सिम और माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।

Created On :   9 Nov 2017 10:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story