महज 6,499 रुपये में मिल रहा 4000 mAh की बैटरी वाला ये स्मार्टफोन

Panasonic Eluga I7 With Arbo Hub Launched in India: know Price
महज 6,499 रुपये में मिल रहा 4000 mAh की बैटरी वाला ये स्मार्टफोन
महज 6,499 रुपये में मिल रहा 4000 mAh की बैटरी वाला ये स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पैनासोनिक ने नया स्मार्टफोन Eluga I7 को इंडिया में लॉन्च कर दिया है।  Eluga I7 एक बजट स्मार्टफोन है। खास फीचर की बात करें तो स्मार्टफोन में आरबो हब है, जो पैनासोनिक का अपना एआई वर्चुअल असिस्टेंट है। कहा गया है कि यह यूजर को सारे समाधान ढूंढकर देगा। आरबो हब यूजर को क्रिकेट, न्यूज, पेमेंट, कैब बुकिंग और बहुत से काम करने में मदद करेगा। आरबो हब की बात करें तो यह Eluga I7 में ओटीए अपडेट के जरिए दिया जाएगा।

 

4000 एमएएच की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन की कीमत है 6,499 रुपये

 

Panasonic Eluga I7 की भारत में कीमत, उपलब्धता

 

पैनासोनिक एलुगा आई7 की कीमत 6,499 रुपये है। इस कीमत में यूजर को मिलेगा 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट। फोन 24 अप्रैल से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर ब्लू, ब्लैक और गोल्ड वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

 


Image result for Panasonic Eluga I7

 

Panasonic Eluga I7 स्पेसिफिकेशन
 

डुअल सिम वाले पैनासोनिक एलुगा आई7 एंड्रॉयड 7.0 नूगा आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। फोन में 5.45 इंच का एचडी प्लस बिग व्यू डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन दिया गया  है।

हैंडसेट में काम करता है क्वाड कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर। जुगलबंदी के लिए दिए गए हैं 2 जीबी रैम। कैमरे की बात करें तो पैनासोनिक एलुगा आई7 में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो ऑटोफोक्स और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग में एलईडी फ्लैश की सुविधा देगा। फोन में 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज होगा। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाना संभव है। फोन को पावर देती है 4000 एमएएच की बैटरी। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और जीपीएस दिया गया है। पर्याप्त सेंसर से भी फोन लैस है। हैंडसेट का कुल वजन 168 ग्राम है।

Created On :   22 April 2018 5:23 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story