- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किए दो...
पैनासोनिक ने भारत में लॉन्च किए दो नए ओएलईडी स्मार्ट टीवी, कीमत 1,99,990 से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पैनासोनिक ने भारत में अपने दो नए स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है, जो कि कंपनी के अब तक के सबसे महंगे टीवी हैं। कंपनी ने अपनी OLED टीवी रेंज को बढ़ाते हुए Panasonic OLED LZ950 को बाजार में उतारा है। इसे कंपनी ने दो साइज 55 इंच और 65 इंच में पेश किया है। कंपनी का दावा है कि, दोनों ही स्मार्टटीवी में खराब 4K वीडियो को भी बेहतर देख सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने 4K स्टूडियो कलर और 4K अप इंवर्टर का सपोर्ट दिया है।
बात करें कीमत की तो, Panasonic OLED LZ950 की शुरुआती कीमत 1,99,990 रुपए रखी गई है। इस स्मार्ट टीवी की बिक्री पैनासोनिक के स्टोर के अलावा ई-कॉमर्स साइट से की जा रही है। आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में...
Panasonic OLED LZ950
Panasonic OLED LZ950 में एंड्रॉयड ओएस दिया गया है और 4के स्टूडियो कलर इंजन प्रोसेसर, हेक्सा क्रोम ड्राइव, डॉल्बी विजन और एटमॉस आदि को सपोर्ट करता है। इस टीवी में थिएटर जैसे साउंड और पिक्चर क्वालिटी मिलती है। टीवी के साथ 20 वॉट का स्पीकर दिया गया है।
इसमें माइक्रो डिमिंग और मोशन इस्टिमेशन का भी सपोर्ट दिया गया है। Panasonic OLED LZ950 रेंज में 4K स्टूडियो कलर इंजन दिया गया है, जो कि एक उच्च-गुणवत्ता वाला इमेज प्रोसेसर है। यह असाधारण रंग सटीकता और तीक्ष्णता प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, इसमें एक 4के अप कन्वर्टर का सपोर्ट दिया गया है। टीवी में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
Created On :   11 March 2023 6:45 PM IST