Whatsapp  को टक्कर देने Paytm लाया‘Inbox’ जानें एप की खूबियां  

Paytm takes on WhatsApp, launches Inbox, in-app messaging feature
Whatsapp  को टक्कर देने Paytm लाया‘Inbox’ जानें एप की खूबियां  
Whatsapp  को टक्कर देने Paytm लाया‘Inbox’ जानें एप की खूबियां  

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  ई-कॉमर्स कंपनी Paytm  ने ‘INBOX’ लॉन्च किया है, जो कि बिल्कुल मशहूर मैसेजिंग सर्विस Whatsapp की तरह ही काम करेगा। बस इसमें यूजर दूसरे यूजरों को पैसे भेज और मंगवा भी सकेंगे।

 

कंपनी ने हाल ही में एक बयान में कहा कि यह मैसेजिंग प्लैटफॉर्म पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड है, जिसमें यूजर्स निजी बातचीत कर सकते हैं और ग्रुप चैट्स बना सकते हैं। वे तुरंत ही फोटो और वीडियो भेज सकते हैं,  लाइव लोकेशन शेयर कर सकते हैं, बिल्ट इन कैमरा से फोटो क्लिक कर भेज सकते हैं। गौरतलब है, कि ये सभी फीचर Whatsapp पर भी उपलब्ध हैं।
यही नहीं, Inbox  में  Whatsapp पर हाल ही में लॉन्च हुआ "डिलीट फॉर ऑल" फीचर भी दिया है जिसका इस्तेमाल करके भेजे गए मैसेज को गायब किया जा सकता है। Paytm का "Inbox" एंड्रॉयड पर उपलब्ध है और आईओएस पर जल्द ही उपलब्ध कराया जाएगा। 

 

Image result for paytm inbox

 

Paytm के सीनियर अधिकारी दीपक ऐबट ने कहा, "हमें यह अहसास हो गया है कि भुगतान करने के लिए, हमारे यूजर और व्यापारी एक-दूसरे से बातचीत भी करना चाहते हैं। सोशल मेसेजिंग, व्यापार व भुगतान को एकसाथ लाकर एक-दूसरे से मिलाने की जरूरत है। 

 

"Paytm Inbox" अपने यूजरों की जरूरतों को पूरा करने की ओर एक कदम है, जहां आप अपने दोस्तों और व्यापारियों से चैट कर सकते हैं और सहज व सुरक्षित रूप से पैसे भेज/मंगवा सकते हैं।" यह फीचर पाने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर अपने मौजूदा Paytm App को अपडेट करना होगा। 

Created On :   4 Nov 2017 2:04 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story