फिलिप्स ने वॉटर रेसिस्टेंट के साथ वायरलेस स्पीकर भारत में लॉन्च किया, जानें कीमत 

Philips TAS2505B Wireless Speaker Launch in India, Know Price
फिलिप्स ने वॉटर रेसिस्टेंट के साथ वायरलेस स्पीकर भारत में लॉन्च किया, जानें कीमत 
स्पीकर फिलिप्स ने वॉटर रेसिस्टेंट के साथ वायरलेस स्पीकर भारत में लॉन्च किया, जानें कीमत 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूरोप की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी फिलिप्स ने भारतीय बाजार में अपना नया वायरलेस स्पीकर लॉन्च कर दिया है। इस स्पीकर को कंपनरी ने वॉटर रेसिस्टेंट के साथ बाजार में उतारा है। कंपनी ने इसे Philips TAS2505B नाम दिया है, जिसे IPX7 की रेटिंग मिली है। इसमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि, ये 10 घंटे तक का प्लेबैक देने में सक्षम है। 

फिलिप्स TAS2505B स्पीकर केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है। बात करें कीमत की तो Philips TAS2505B को 4,999 रुपए की प्रारज टैग के साथ लॉन्च किया गया है। इसे ऑफलाइन व ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा।

फीचर्स
Philips TAS2505B ब्लूटूथ स्पीकर में 6W का स्पीकर दिया गया है। कंपनी के अनुसार इस स्पीकर की कनेक्टिविटी रेंज 20 मीटर है। इसमें ऑटोमेटिक पेयरिंग की सुविधा भी मिलती है। इसमें इन बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है जिसकी मदद से आप फोन पर बात भी कर सकेंगे। इसमें मल्टी कलर LEDs फ्लैश लाइट दी गई है, जो कि गाने के साथ सिंक करती है। 

पावर बैकअप के लिए इसमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि, 10 घंटे के प्लेबैक देने में सक्षम है। वहीं चार्जिंग के लिए इस स्पीकर में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। यह स्पीकर IPX7 की रेटिंग के साथ आता है यानी कि यह एक मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है।
 

Created On :   2 Nov 2022 10:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story