जियो के 500 रुपए वाले फोन की फोटो और फीचर्स हुए लीक, जानें क्या है खास?

Photo of Geo 500 rupees phone and features leaked, what is it special?
जियो के 500 रुपए वाले फोन की फोटो और फीचर्स हुए लीक, जानें क्या है खास?
जियो के 500 रुपए वाले फोन की फोटो और फीचर्स हुए लीक, जानें क्या है खास?

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फ्री इंटरनेट सर्विस से टेलीकॉम सेक्टर में हड़कंप मचाने वाली रिलायंस जियो अब फोन के मार्केट में भी तहलका माचाने जा रही है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें कहा गया था कि रिलायंस जियो 500 रुपए की कीमत वाला 4G फोन लॉन्च करने वाला है। आज उसी फोन की फोटो ऑनलाइन लीक हुई है।

दरअसल, कुछ ऑनलाइन वेबसाइट ने इस सस्ते 4G फोन की फोटो और फीचर्स को लीक किया है। कंपनी इस फोन को 21 जुलाई को होने वाली एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) के बाद लॉन्च कर सकती है। इस फोन की जो ऑनलाइन फोटो लीक हुई है, उसमें इसपर लाइफ ब्रांड का लोगो भी साफ दिख रहा है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फोन में कई फीचर ऐसे हैं, जो आपको 500 रुपए में कहीं नहीं मिल सकते। इसी कारण एक्सपर्ट्स का कहना है कि इतने सस्ते में 4G फोन कोई लांच नहीं कर सकता। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस फोन में शुरुआत में डिस्काउंट के साथ 500 रुपए में लांच कर सकती है और बाद में इसके प्राइस को बढाया जा सकता है।

क्या हो सकते हैं फोन के फीचर्स?

अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें तो ये फोन पूरी तरह से 4G सपोर्टेबल रहेगा और साथ ही इसमें 2.4 इंच का डिस्प्ले रहेगा। इसके अलावा इसमें 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसको माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा इसमें 2 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है।

Created On :   15 July 2017 4:46 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story