Nokia के इन चार स्मार्टफोन पर 13,000 रुपए तक की कटौती, लॉन्च किया ये स्मार्टफोन

Prices of 4 Nokia Android phones drop by up to Rs 13,000
Nokia के इन चार स्मार्टफोन पर 13,000 रुपए तक की कटौती, लॉन्च किया ये स्मार्टफोन
Nokia के इन चार स्मार्टफोन पर 13,000 रुपए तक की कटौती, लॉन्च किया ये स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन Nokia 8 Sirocco को अब 36,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन पर 13,000 रुपए की बढ़ी कटौती की गई है। यही नहीं HMD ग्लोबल ने नोकिया के अन्य तीन Android स्मार्टफोन की कीमत पर भी कटौती की है। इनमें Nokia 3.1, Nokia 5.1 और Nokia 6.1 शामिल हैं। कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन पर 1,500 रुपए की कटौती की है।

कटौती के बाद ग्राहकों को Nokia 3.1 अब 11,999 रुपए की जगह 10,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं नोकिया 5.1 (3GB रैम) को 12,999 रुपए में बेचा जाएगा। इसके अलावा Nokia 6.1 (3GB रैम) की कीमत कटौती के बाद 13,499 रुपए और 4GB रैम   वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपए कर दी गई है।इसके अलावा कंपनी ने हाल में अपना नया स्मार्टफोन Nokia 7.1 Plus यूके में लॉन्च किया है।

Created On :   21 Oct 2018 12:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story