- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- ये है दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन,...
ये है दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन, 2019 तक पहुंचेगा आप तक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी इतने तेजी से बदल रही है, जिसका अंदाजा लगाना थोड़ी मुश्किल है । 3G और 4G के बाद 5G टेक्नोलॉजी पर कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां तेजी से काम कर रही हैं । अटकलें लगाई जा रहीं है कि आने वाले कुछ सालों में 5G टेक्नोलॉजी बाजार में उपलब्ध होगी।
5G टेक्नोलॉजी पर मोबाइल निर्माता कंपनी क्वालकॉम तेज़ी से काम कर रही है । इंटरनेट पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं है और बताया जा रहा, ये क्वालकॉम द्वारा निर्मित पहले 5G फोन की तस्वीरें हो सकती हैं । लेकिन अभी फिलहाल कुछ भी साफ़ नहीं है । बाजार में मिलने वाले इस समय ज्यादातर स्मार्टफोन में क्वालकॉम प्रोसेसर का इस्तेमाल हो रहा है । उम्मीद है, प्रोसेसर बनाने वाली यह कंपनी आने वाले कुछ सालो में बाजार में अपना पहला 5G स्मार्टफोन उतार सकती है ।
Hard to believe that I have the world"s first 5G smartphone in my hand! pic.twitter.com/b180MawEyT
— Sherif Hanna(@sherifhanna) 25 October 2017
क्वालकॉम में मार्केटिंग पद पर पदस्थ शरीफ हन्ना ने ट्विटर पर तस्वीरें साझा कर कहा, "उन्हें यकीन नहीं हो रहा है, उनके हाथो में दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन है." फिलहाल इस क्षेत्र में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां काम कर रहीं है । अब देखना ये होगा, सबसे पहले अपना पहला 5G फोन बाजार में कौन सी कंपनी लेकर आएगी ।
मोबाइल नेटवर्क की 5वीं पीढ़ी यानी 5G और वायरलेस सिस्टम अब हमारी पहुंच से बहुत दूर नहीं है । दावे किए जा रहे हैं कि जिस तरह आज हर हाथ में मोबाइल है, ठीक उसी तरह साल 2019 तक हर हाथ में 5G नेटवर्क वाली मोबाइल सर्विस होगी । 10 गुना तेज गति से सेवाएं देने के साथ ये एनर्जी की बचत भी करेगा । हाल ही में आईआईटी हैदराबाद के डायरेक्टर प्रो. उदय बी देसाई ने ये जानकारी दी थी, कि आईआईटी हैदराबाद, मद्रास, बांबे, दिल्ली और पटना के अलावा इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस (आईआईएससी) मिलकर काम कर रहे हैं । इसके लिए सरकार ने करीब 15 करोड़ रुपये का अनुदान दिया है । प्रयोगशाला में इसका अध्ययन भी सफल पाया गया है ।
Created On :   31 Oct 2017 11:26 AM IST