8 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 2 Pro, जानें कीमत

Realme 2 Pro Launch in India with 8 GB RAM, Learn the specialty
8 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 2 Pro, जानें कीमत
8 GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 2 Pro, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीनी कंपनी Oppo के सब ब्राण्ड Realme ने आज भारतीय बाजार में अपना तीसरा स्मार्टफोन Realme 2 Pro लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट flipkart पर एक्सक्लूसिव सेल किया जाएगा। इसमें तीन कलर आॅपशन मिलेंगे। इस फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है इसके अलावा इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। इस स्मार्टफोन को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इनमें 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज की कीमत 13,990 रुपए रखी गई है। वहीं 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज की कीमत 15,990 रुपए और 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज की कीमत 17,990 रुपए है। कितना खास है Realme 2 Pro आइए जानते हैं..

डिस्प्ले
Realme 2 Pro में 6.3 इंच की फुल एचडी वॉटर ड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दी गई है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.8 प्रतिशत है। इसकी स्क्रीन को गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा दी गई है।

कैमरा
इस स्मार्टफोन में फाटोग्राफी के लिए डुअल कैमरा सेटप दिया गया है। इसमें 16 MP का प्राइमरी और 2 MP का सेकंडरी सेंसर दिया गया है। इस कैमरे में Bokeh Effect भी दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए Artificial Beautician जैसे फीचर्स के साथ 16 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रैम/ रोम
Realme 2 Pro तीन वेरिएंट 4GBरैम /64GB स्टोरेज, 6GB रैम /64GB स्टोरेज और 8GB रैम/ 128GB स्टोरेज में उपलब्ध है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 8.1 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो ColorOS 5.2 पर काम करता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इन-बिल्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस गेमिंग बूस्टर दिया गया है। 

बैटरी
Realme 2 Pro में 3500mAh की बैटरी दी गई है।
 

Created On :   27 Sept 2018 2:33 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story