Realme U1 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, 28 नवंबर को होगा लॉन्च 

Realme U1s Specifications Leaked,  Launch  On  November 28th
Realme U1 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, 28 नवंबर को होगा लॉन्च 
Realme U1 की स्पेसिफिकेशन हुई लीक, 28 नवंबर को होगा लॉन्च 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Oppo की सब ब्रांड Realme जल्द ही अपनी "U" सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें MediaTek Helio P70 processor दिया जाएगा।हालांकि लॉन्च से पहले इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गई हैं।

बता दें ककि कंपनी ने नए फोन का टीजर भी जारी कर दिया है। Realme U1 भारत में 28 नवंबर को 12.30 बजे होने वाले एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर और रियलमी की ऑफिशल वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।

डिस्प्ले
लीक स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार Realme U1 में 6.3 इंच फुल एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दी जाएगी, जो कि 2350 x 1080 पिक्सल का रेज्यूलेशन देगी। इसकी स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। इसकी स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षाा दी जाएगी।

कैमरा
बात करें कैमरे की तो इसमें डफअल रियर कैमरा दिया जाएगा। इसमें अपर्चर एफ/2.2 के साथ 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिया जा सकता है। कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ होगा। वहीं सेल्फी के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 25 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया जाएगा।

रैम/ रोम
इस स्मार्टफोन को 2 वेरिएंट 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
स्मार्टफोन को नया प्लेटफार्म मिल सकता है। इसमें 2.1 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर होगा। वहीं ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली-जी72 जीपीयू दिया जाएगा।

कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

बैटरी
पावर के लिए इस स्मार्टफोन में 3500 mAh बैटरी दी जाएगी। 


 

Created On :   26 Nov 2018 4:57 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story