सस्ते दाम में मिलेंगे ज्यादा फीचर, Realme जल्द लॉन्च करेगी U सीरीज स्मार्टफोन

Realme will be soon launch U series smartphone, teaser release
सस्ते दाम में मिलेंगे ज्यादा फीचर, Realme जल्द लॉन्च करेगी U सीरीज स्मार्टफोन
सस्ते दाम में मिलेंगे ज्यादा फीचर, Realme जल्द लॉन्च करेगी U सीरीज स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Oppo के सब ब्रांड Realme ने लगातार लेटेस्ट फीचर वाले लो बजट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर मार्केट में अपनी अच्छी पकड़ बनाई है। खबर है कि कंपनी जल्द ही नए MediaTek Helio P70 processor के साथ अपना हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी "U" सीरीज के नए फोन पर काम कर रही है। 

बता दें कि MediaTek ने पिछले माह अक्टूबर में Helio P70 प्रोसेसर को लॉन्च किया था। इसके तुरंत बाद Realme ने घोषणा की थी कि कंपनी नए प्रोसेसर के साथ सबसे पहला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। 

ट्विटर पर टीजर
हाल में Realme ने ट्विटर पर एक टीजर जारी किया है, जिसमें कंपनी ने Helio P70 स्मार्टफोन लाने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि वह जल्द ही दुनिया का पहला MediaTek Helio P70 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसमें इस बात का जिक्र भी किया है, कि यह स्मार्टफोन नई "U" सीरीज का हिस्सा होगा। 

कीमत
हालांकि इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि ये फोन कब तक आएगा। बात करें फीचर्स की तो इसमें बूस्टेड गेमिंग परफॉर्मेंस मिल सकती है। इसके अलावा इसमें AI इंजन के साथ अपग्रेडेड इमेजिंग और कैमरा सपोर्ट के साथ शानदार फीचर्स मिल सकते हैं, जो पिछली जेनरेशन के मु​काबले बेहतर होंगे। इसकी कीमत 10 से 15 हजार रुपए तक आंकी जा रही है। 

अनुमान
लो बजट स्मार्टफोन में अब तक कंपनी Realme 1 और Realme C को लॉन्च किया है। इनमें नॉच डिस्प्ले के साथ वॉटरड्रॉप नॉच डिप्ले वाले स्मार्टफोन शामिल हैं। इनकी कीमत 15 हजार रुपए तक है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस साल के अंत तक यानी दिसंबर माह में अपने नए हैंडसेट को लॉन्च कर सकती है। 


 
 

Created On :   18 Nov 2018 2:35 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story