14 मार्च को आ रहा है Xiaomi का अगला स्मार्टफोन, 'कॉम्पैक्ट पावरहाउस' होने का दावा

Redmi 5 Teased as Compact Powerhouse Ahead of Xiaomi India Launch
14 मार्च को आ रहा है Xiaomi का अगला स्मार्टफोन, 'कॉम्पैक्ट पावरहाउस' होने का दावा
14 मार्च को आ रहा है Xiaomi का अगला स्मार्टफोन, 'कॉम्पैक्ट पावरहाउस' होने का दावा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाओमी रेडमी 5 स्मार्टफोन भारत में संभवत: 14 मार्च को लॉन्च होने जा रहा है। चीनी कंपनी ने हैंडसेट की तस्वीरें जारी करना शुरू कर दिया है। ट्विटर पर डाले गए नए टीजर में देखा जा सकता है कि शाओमी का नया फोन "कॉम्पैक्ट पावरहाउस" के समान होगा। इसके आकार और बैटरी क्षमता, दोनों के मामले में ही बड़ा होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने स्मार्टफोन के नाम से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन अफवाह तेज है कि यह रेडमी 5 ही होगा।

शाओमी इंडिया के एमडी व ग्लोबल वीपी मनु कुमार जैन ने गुरुवार को ट्विटर पर एक टीजर पोस्ट किया। इसमें कॉम्पैक्ट पावरहाउस नाम के हैशटैग का जिक्र था। टीजर के मुताबिक, स्लिम, स्लीक और कॉम्पैक्ट...और वास्तव में एक सुपर पावरहाउस! अंदाजा लगाइए, यह क्या है? बता दें कि 32 और 42 इंच के स्मार्ट टीवी वैरिएंट लॉन्च करने के बाद शाओमी ने इस फोन के लॉन्च का इशारा दिया था। माना जा रहा है कि 14 मार्च को यही स्मार्टफोन दस्तक देने वाला है। फोन की एक तरफ की तस्वीर पोस्ट की गई थी, जिसमें से उठा हुआ कैमरा नजर आ रहा था।

 

शाओमी का अगला स्मार्टफोन आ रहा है 14 मार्च को, 'कॉम्पैक्ट पावरहाउस' होने का दावा



 बता दें कि रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो हाल में ही भारती बाजार में लॉन्च हुए हैं। हैंडसेट की जोर-शोर से बिक्री जारी है। अब रेडमी 4 का अपग्रेड वर्जन, हाल में लॉन्च हुए रेडमी नोट 5 से कम कीमत वाला होगा। रेडमी 5 की बात करें तो यह डुअल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड नूगा आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है। इसके टॉप पर मीयूआई 9 है। हैंडसेट 5.7 इंच के एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है। 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन है। साथ ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 पर काम करता है। इसके 2,3 व 4 जीबी वैरिएंट उपलब्ध हैं। फोन में 16 व 23 जीबी का वैकल्पिक स्टोरेज है।

रेडमी 5 में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो एफ/2.2 अपर्चर, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश से लैस है। साथ ही फ्रंट में है 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, जिसमें सॉफ्ट लाइट फ्लैश मॉड्यूल जोड़कर दिया गया है। फ्रंट कैमरे में है ब्यूटीफाई 3.0 फीचर भी। इसके अतिरिक्त फोन में काम करती है 3300 एमएएच की बैटरी। फोन का वज़न 157 ग्राम है।

Created On :   10 March 2018 12:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story