Xiaomi Redmi 5A को नये रंग Rose Gold में खरीदने का सुनहरा मौका

Redmi 5A Rose Gold Colour Variant Arrives in India, Goes on Sale Today.
Xiaomi Redmi 5A को नये रंग Rose Gold में खरीदने का सुनहरा मौका
Xiaomi Redmi 5A को नये रंग Rose Gold में खरीदने का सुनहरा मौका

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi Redmi 5A के चर्चित रोज गोल्ड वेरिएंट ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। गुरुवार से यह फोन बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। आपको बता दें कि पहले शाओमी रेडमी 5ए डार्क ग्रे और गोल्ड रंग विकल्पों के साथ बाजार में मौजूद था। नवंबर में लॉन्च हुए रेडमी 5ए की शुरुआती कीमत 5,999 रुपये थी। अब रेडमी 5ए का रोज गोल्ड वेरिएंट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर थोड़ी देर बाद शुरू होने जा रही फ्लैशसेल और एमआई.कॉम पर दोपहर 12 बजे से बिकना शुरू होगा। फ्लैश सेल में इसके एक वेरिएंट की कीमत 4,999 रुपये होगी।

 

Image result for Redmi 5A Rose Gold

 

दरअसल कंपनी ने बीतेरोज ट्वीट के जरिए नए रोज गोल्ड वेरिएंट के बारे में जानकारी दी। कंपनी ने इस नए वेरिएंट को लेकर किए गए ट्वीट में लिखा, ""मैं खूबसूरत हूं... मैं दमदार हूं.. मैं सभी की पसंद हूं... अंदाज़ा लगाइए मैं कौन हूं...? कल हटेगा पर्दा!"" इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने वेबसाइट पर बैनर के जरिए इस नए वेरिएंट की पुष्टि की। माना जा रहा है कि वेंलंटाइंस डे को देखते हुए कंपनी ने यह नया वेरिएंट लॉन्च किया है, जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर को यह फोन आकर्षित कर सके। बता दें कि 15,000 रुपये की रेंज में कंपनी के पास रोज गोल्ड रंग विकल्प में पहले से ही मी ए1 मौजूद है।

स्पेसिफिकेशन और फीचर की बात करें तो नया वेरिएंट बाजार में पहले से मौजूद कंपनी के रेडमी 5ए जैसा ही है। डुअल सिम वाला शाओमी रेडमी 5ए एंड्रॉयड नूगा आधारित मीयाआई 9 पर चलता है। इसमें 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज़ पर चलता है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

 

Image result for Redmi 5A Rose Gold



रेडमी 5ए में 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिसके 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है।

Created On :   1 Feb 2018 11:42 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story