Redmi 5A को आज Flipkart, Mi Store से खरीदने का खास मौका

Redmi 5A up for flash sale today at 12PM via Flipkart, Mi Store
Redmi 5A को आज Flipkart, Mi Store से खरीदने का खास मौका
Redmi 5A को आज Flipkart, Mi Store से खरीदने का खास मौका

डिजिटलल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi के Redmi 5A स्मार्टफोन  को आज खरीदने का खास मौका है। Redmi 5A  की बिक्री गुरुवार को दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक साइट मी.कॉम और ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी। ध्यान रहे, इस हैंडसेट पर जारी डिस्काउंट अब यूजर को नहीं मिलेगा। यानी, Redmi 5A स्मार्टफोन 4,999 रुपये का नहीं मिलेगा। बता दें कि Redmi 5A एक कम कीमत वाला स्मार्टफोन है, जो आकर्षक स्पेसिफिकेशन और फीचर से लैस है। शाओमी अब रेग्युलर तारीखों के बजाय यूजर को सरप्राइज सेल का भी मौका दे रही है, जिससे प्रशंसकों को उत्पाद खरीदने में दिक्कत पेश ना आए।
 

Image result for Redmi 5A

 

कीमत और स्पेसिफिकेशन

जैसा कि हमने बताया, Xiaomi Redmi 5A की भारत में कीमत 5,999 रुपये होगी। इस कीमत में यूजर 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के लिए यूज़र को चुकाने पड़ते हैं 6,999 रुपये।

 

स्पेसिफिकेशन पर जाएं तो डुअल सिम वाला Xiaomi Redmi 5A एंड्रॉयड नूगा आधारित मीयूआई 9 पर चलता है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 296 पीपीआई है। फोन में क्वाड-कोर क्वालकॉम 425 प्रोसेसर है जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। आगे की तरफ सेल्फी और वीडियो चैट के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।

 

Image result for Redmi 5A

 

दोनों ही वेरिएंट की स्टोरेज 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए Xiaomi Redmi 5A में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड, एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। डिवाइस को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिसके 8 दिन तक स्टैंडबाय टाइम और 7 घंटे तक वीडियो प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 140.4x70.1x8.35 मिलीमीटर और वज़न 137 ग्राम है।

 

Created On :   26 April 2018 11:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story