क्या आप JIO यूजर हैं ? तो रिचार्ज कराने से पहले जान लें ये बातें 

reliance jio 91gb 4g data plan price hiked at rupees 499.
क्या आप JIO यूजर हैं ? तो रिचार्ज कराने से पहले जान लें ये बातें 
क्या आप JIO यूजर हैं ? तो रिचार्ज कराने से पहले जान लें ये बातें 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ग्राहकों को लंबे समय तक मुफ्त और रियायती सुविधाओं का लाभ देने के बाद जियो ने अब धीरे-धीरे बोझ बढ़ाना शुरू कर दिया है। रिलायंस जियो ने एक हफ्ता पहले ही अपने सभी टैरिफ प्लान में फेरबदल करते हुए कुछ नए प्लान भी पेश किए थे। दिवाली के मौके पर लॉन्च किए गए नए प्लान में 491 रुपए वाला टैरिफ भी शामिल था। हालांकि इसके एक हफ्ते बाद ही कंपनी ने इस प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है

दरअसल, कंपनी ने 91 दिन की वैधता के साथ 491 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और जियो ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ 1 जीबी डाटा प्रतिदिन के हिसाब से 91 जीबी डाटा पेश किया था। हालांकि अब कंपनी ने इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 499 रुपए कर दी है। प्लान की कीमत में जरा ही फेरबदल हुआ है, लेकिन कंपनी ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल आपको ये प्लान सिर्फ जियो की MY JIO एप पर ही मिलेगा।

इसके अलावा जियो ने 309 रुपये वाले प्लान को अपडेट किया है। 309 रुपये के रिचार्ज पर अब 49 दिनों की वैधता के साथ 49 जीबी डाटा मिलेगा। 

फिलहाल 499 रुपए वाला यह प्लान जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। हालांकि जियो यूजर्स MyJio ऐप में जाए और रिचार्ज सेक्शन में देखें तो वहां यह रिचार्ज के लिए उपलब्ध है। बता दें कि कंपनी ने शुरुआत में भी 499 रुपए वाला प्लान पेश किया था, जिसमें 2जीबी डाटा प्रतिदिन की सुविधा दी गई थी। इसके बाद जियो धन-धना-धन ऑफर आने पर 499 रुपए की जगह 509 रुपए वाला प्लान लाया गया था

Created On :   27 Oct 2017 7:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story