- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- जियो का फेस्टिवल सीजन ऑफर, 999...
जियो का फेस्टिवल सीजन ऑफर, 999 रुपये में मिलेगा JioFi हॉटस्पॉट

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश की सबसे तेजी से आगे बढ़ती टॉप टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने भी पेटीएम, फ्लिपकार्ट और अमेजन के बाद अपना फेस्टिवल सीजन ऑफर लांच किया है। इस ऑफर में जियो ने अपने ग्राहकों को कम कीमत में JioFi हॉटस्पॉट देने का एलान किया है। इसकी शुरुआती कीमत ₹1,999 थी जो कि अब इस ऑफर में ₹999 कर दी गई है।
रिलायंस की तरफ से यह ऑफर 20 सितंबर से 30 सितंबर 2017 के बीच मिलेगा। नई कीमतों के साथ जियोफाई रिलायंस जियो की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। बता दें कि यह ऑफर JioFi M2S मॉडल पर ही दिया जा रहा है। इसमें 2300 एमएएच की बैटरी आती है तो साथ ही इसे खरीदने पर रिलायंस जियो का एक सिमकार्ड भी दिया जाएगा।
बता दें कि जियो की तरफ से आपको जियो का सिम प्रोडक्ट डिलीवरी टाइम पर मिलेगा, इसी वक्त आपको आधार कार्ड की मदद से इस सिम कार्ड को एक्टिव करना होगा। सिम चालू होने के बाद आपको जियो का एक टैरिफ प्लान भी चुनना होगा।
यह पहला मौका नहीं है जब रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को इस तरह का ऑफर दे रही है। इससे पहले भी कंपनी जियोफाई डोंगल को फ्री में देने का ऑफर कर रही थी। इस ऑफर में 1999 रुपए के भुगतान पर डोंगल की कीमत के बराबर फ्री डाटा और वॉइस की सुविधा 12 महीने के लिए दी जा रही थी।
Created On :   20 Sept 2017 7:15 PM IST