जल्दी करें, कहीं ये मौका छूट न जाए, कम कीमत पर बिक रहे हैं सैमसंग के ये फोन

Samsung carnival offer, bumper discount on samsung smartphones.
जल्दी करें, कहीं ये मौका छूट न जाए, कम कीमत पर बिक रहे हैं सैमसंग के ये फोन
जल्दी करें, कहीं ये मौका छूट न जाए, कम कीमत पर बिक रहे हैं सैमसंग के ये फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप दिवाली के मौके पर ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर चल रहे ऑफर्स के दौरान मोबाइल खरीदने से चूक गए हैं ? कोई बात नहीं। फेस्टिव सीजन भले ही खत्म हो गया हो लेकिन मोबाइल कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अभी भी बेस्ट ऑफर दे रही हैं।  सैमसंग ने दिवाली के बाद सैमसंग कार्निवाल शुरू किया है।  इसमें सैमसंग की तरफ से उसके फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ ही और भी कई फोन सस्ते दामों पर मिल रहे हैं।  दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपनी आधिकारिक साइट पर 30 अक्टूबर तक सेल के तहत सस्ते दामों पर मोबाइल फोन की बिक्री करने की घोषणा की है।

इसके अलावा सैमसंग की ई-कॉमर्स वेबसाइट से ICICI बैंक के कार्ड के जरिए  इन मोबाइल की खरीदी पर आपको 5 परसेंट कैशबैक मिलेगा।  इतना ही नहीं बजाज फिनसर्विस के साथ 0% ब्याज पर EMI का ऑप्शन भी मौजूद है. 

 

Galaxy On5

Image result for Galaxy On5

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 7,490 रुपये की कीमत वाले सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 को 800 रुपए की छूट के साथ 6,690 रुपये में बेचा जा रहा है। पांच इंच की डिस्पले वाले इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

 

Galaxy On7

Image result for Galaxy On7

आमतौर पर 7,990 रुपये में मिलने वाले सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 की बिक्री कंपनी की तरफ से 6,990 रुपए में की जा रही है. इस फोन पर सैमसंग की तरफ से पूरे 1000 रुपए का डिस्काउंट है. 5.5 इंच की डिस्पले वाले इस फोन में 1.5 GB रैम है।

 

Galaxy On5 Pro

Image result for Galaxy On5 Pro

सैमसंग के एक और बजट स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ऑन 5 प्रो पर 500 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन की बाजार में कीमत 7,490 रुपए है। लेकिन सैमसंग की वेबसाइट पर आपको यह फोन केवल 6,990 रुपए में मिलेगा। 5 इंच की डिस्पले वाले इस फोन में 1.3 गीगा हर्टज का क्वाडकोर प्रोसेसर और 2 GB रैम है।

 

Galaxy J3 Pro

Image result for Galaxy J3 Pro

गैलेक्सी जे3 प्रो को आपके पास सैमसंग के कार्निवाल ऑफर में 7,590 रुपए में खरीदने का मौका है।  7,990 रुपए की कीमत वाले इस फोन पर कंपनी की तरफ से 400 रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 1.5 गीगा हर्टज क्वाडकोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 5 इंच की डिस्पले और 2 GB रैम है।

 

Galaxy On7 Pro

Image result for Galaxy On7 Pro

ओपन मार्केट में 8,990 रुपए में मिलने वाले सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो यहां पर 8,190 रुपये में मिल रहा है। 5 इंच की डिस्पले और 2 GB रैम वाले सैमसंग के इस फोन में 13 MP का रियर कैमरा है।

 

Galaxy On Nxt 64GB

Image result for Galaxy On Nxt 64GB

सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट के 64GB वेरिएंट को इस ऑफर के तहत 14,900 रुपए में बेचा जा रहा है। वैसे इस हैंडसेट की कीमत बाजार में 15,900 रुपए है। 5.5 इंच की स्क्रीन और 64GB की इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को कंपनी 1000 रुपए डिस्काउंट के साथ दे रही है.

 

Galaxy On Max

Image result for Galaxy On Max

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स 15,900 रुपये में मिल रहा है। इस फोन पर भी 1,000 रुपए की छूट है। इस हैंडसेट को इसी कीमत में फ्लिपकार्ट एंड ऑफ सीजन लूट ऑन मोबाइल्स में भी उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट के साथ कंपनी एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

 

Galaxy S8

Image result for Galaxy S8

सैमसंग गैलेक्सी एस8 स्मार्टफोन की कीमत 57,900 रुपए है। लेकिन इस ऑफर के तहत कंपनी अपने इस फ्लैगशिप फोन को 53,900 रुपए में दे रही है। वहीं सैमसंग गैलेक्सी एस8+ 64,900 रुपये की जगह 58,900 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों फोन के साथ 4,000 रुपये का कैशबैक ऑफर भी दिया जा रहा है। यह ऑफर HDFC क्रेडिट कार्ड के साथ है।

Created On :   28 Oct 2017 10:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story