सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A23 5G launch, know price and features
सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी ए23 5जी हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी ए23 5जी लॉन्च कर दिया है। इस फोन में 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए फोन को IP68 की रेटिंग भी मिली है। इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में पेश किया गया है और फिलहाल इसे जापान में लॉन्च किया गया है। 

बात करें कीमत की तो, Samsung Galaxy A23 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 स्टोरेज को 32,800 जापानी येन यानी करीबन 19,000 रुपए की कीमत पर पेश किया गया है। जबकि इसके 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 9990 ताइवानी डॉलर यानी करीबन 26,437 रुपए है।

Samsung Galaxy A23 5G स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A23 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.8 इंच की एचडी प्लस TFT LCD डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1560x720 पिक्सल का रेजॉल्यूशन देती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 आधारित OneUI 4.1 पर काम करता है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। 

पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000mAh की बैटरी मिलती है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन के साथ ई-सिम का सपोर्ट भी मिलता है। 

Created On :   22 Nov 2022 1:53 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story