दिखने में ऐसे होंगे Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+, कीमत का भी खुलासा

Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+ With Infinity Displays Go Official.
दिखने में ऐसे होंगे Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+, कीमत का भी खुलासा
दिखने में ऐसे होंगे Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+, कीमत का भी खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy A6 और Galaxy A6+ के लिए अब आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी गई है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन को ग्लोबल साइट पर स्पेसिफिकेशन और फीचर के साथ लिस्ट कर दिया है। Samsung Galaxy A6 और Galaxy A6+ की खासियत यहां कैमरा और डिजाइन को बताया गया है। ये हैंडसेट ब्लैक, गोल्ड, ब्लू और लवेंडर रंग वेरिएंट में आएंगे।

Samsung Galaxy A6, Galaxy A6+ स्पेसिफिकेशन

दोनों ही हैंडसेट में सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले आया है, जो Samsung की Galaxy S, Galaxy Note और Galaxy A8 सीरीज में दिया जा चुका है। Samsung Galaxy A6 में 5.6 इंच का डिस्प्ले है, जबकि Samsung Galaxy A6+ में यह 6.0 इंच का है। दोनों का आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है।

हार्डवेयर के लिहाज से फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलते हैं। इनमें काम करता है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड Samsung Galaxy A6 के लिए 1.6 गीगाहर्ट्ज और Samsung Galaxy A6+ के लिए 1.8 गीगाहर्ट्ज है। दोनों हैंडसेट 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज विकल्प में आए हैं। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। फोन में बिक्सबी, बिक्सबी विजन, होम एवं रिमाइंडर की सुविधा है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Samsung Galaxy A6 में 16 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस सेंसर है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। दोनों हैंडसेट के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  Samsung Galaxy A6 सीरीज़ को पावर देती है 3000 व 3500 एमएएच की बैटरी। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Samsung Galaxy A6 में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। Samsung Galaxy A6+ में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर है। बोकेह इफेक्ट भी इसमें काम करता है, जो यूजर को सिर्फ Samsung Galaxy A6+ ही मिलेगा।

दोनों स्मार्टफोन के जर्मनी में प्री-ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं। Samsung Galaxy A6 की कीमत 309 यूरो (तकरीबन 24,750 रुपये) है। वहीं, Samsung Galaxy A6+ के लिए चुकाने होंगे 369 यूरो (29,500 रुपये)। हालांकि, अभी तक भारत में Samsung Galaxy A6 और Samsung Galaxy A6+ के लॉन्च को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।    

Created On :   3 May 2018 6:41 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story