- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- लीक हुई सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018)...
लीक हुई सैमसंग गैलेक्सी A7 (2018) की तस्वीरें, जानें क्या होंगी खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । सैमसंग से जुड़ी एक बड़ी खबर हमारे हाथ लगी है। 2018 में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए कंपनी कई नये फोन्स पर से पर्दा उठा सकती है। खबर है कि दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन गैलेक्सी A7 (2018) जल्द लॉन्च कर सकती है। Galaxy A7 (2018) की कुछ तस्वीरें लीक हुईं हैं।
इसके साथ ही इसके कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी लीक हुए हैं।
कैसा होगा नया गैलेक्सी
हाल ही में ट्विटर पर एक तस्वीर भी लीक की गई है, जिसे कथित तौर पर Galaxy A7 (2018) की तस्वीर बताई जा रही है। तस्वीर में कम बेजल नजर आ रहे हैं और मेटल बॉडी वाले इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट स्कैनर नजर आ रहा है। साथ ही लीक तस्वीरें से स्मार्टफोन में अलग बिक्सबी बटन होने की भी जानकारी मिली है, जिससे डिजिटल असिस्टेंट को एक्टिवेट किया जा सकता है। फोन में 6 जीबी रैम दी जा सकती है। जो इसके पिछले मॉडल की तुलना में 2GB ज्यादा है। इस नए स्मार्टफोन का डिस्प्ले 5.5 इंच होगा जो 2160x1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy A7 (2018) में एंड्रायड 7.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा। यानी 2018 वाले इस मॉडल में भी ओरियो का अपडेट ग्राहकों को नहीं मिलेगा। फोन में 1.5 GHz Exynos 7885 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन की कीमत 21 हजार रुपये से 25 हजार रुपये के आसपास हो सकती है। देखना होगा कि सैमसंग इस फोन को इंडिया में कबतक लॉन्च करता है।
इससे पहले सैमसंग के आने वाले गैलेक्सी S9 के बारे में पहले ही कई अफवाहें आ चुकी हैं। साउथ कोरियाई कंपनी द्वारा फाइल किए गए पेटेंट के मुताबिक गैलेक्सी S सीरीज के नेक्स्ट जेनेरेशन फोंस के फ्रंट साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद होगा। इस साल के गैलेक्सी S8 में एक रियर-माउंटेड फ़िंगरप्रिंट रीडर था। हालांकि, सेंसर का प्लेसमेंट ज्यादातर लोगों को प्रभावित नहीं कर सका। संभव है कि गैलेक्सी एस 9 में सैमसंग फिंगरप्रिंट सेंसर के प्लेसमेंट को सुधार कर सकता है।
Created On :   30 Oct 2017 2:07 PM IST