- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung Galaxy A8+ (2018) तीन...
Samsung Galaxy A8+ (2018) तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ किया जा सकता है लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग Galaxy A8 (2018) सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में आए दिन लीक और जानकारियां सामने आ रही है। हाल ही में कुछ दिन पहले सैमसंग Galaxy A8+ (2018) स्मार्टफोन की लीक इमेज सामने आई थी, जिसमें सैमसंग Galaxy फोन को बड़े और बेजल-लैस डिसप्ले के साथ स्पॉट किया गया था। जिसके बाद एक बार फिर से Galaxy A8+ (2018) के बारे में ताजा जानकारी सामने आई है। इस बार इस स्मार्टफोन के वेरिएंट के बारे में जानकारी सामने आई है।
माना जा रहा है कि सैमसंग Galaxy A8 (2018) सीरीज अगल साल जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। SamMobile की रिपोर्ट के अनुसार, अपकमिंग Galaxy A8+ (2018) सीरीज तीन वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। पहले वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी जा सकती है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी जा सकती है। जबकि, तीसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
इसके अलावा, टॉप-एंड 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज मॉडल एशियाई मार्केट, खासतौर पर चीन में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि सैमसंग Galaxy A8+ (2018) में Galaxy S8 और Note 8 के तीन कीय फीचर्स दिए जाएंगे, जो कि इनफिनिटी डिसप्ले, ब्लूटूथ v5.0 स्टैंडर्ड जो दो स्पीकर को कंट्रोल करने देता है और फास्ट चार्जिंग फीचर। यह न सिर्फ पिछले Galaxy A सीरीज के बदले बड़ा अपग्रेड है, बल्कि यह मिड-रेंज फोन के लिए एक बैंचमार्क सेट कर रहा है।
माना जा रहा है कि Galaxy A8+ (2018) में Exynos 9885 ओक्टा-कोर CPU प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए डुअल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है, जो कि 16मेगापिक्सल और 8मेगापिक्सल का wide Field-Of-View (FOV) के साथ दिया जा सकता है।
कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.0-इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED सक्रीन दिया जा सकता है। साथ ही पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,500एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
Created On :   15 Dec 2017 11:49 AM IST