- कानपुर: कोरोना संक्रमित जिला जज इलाज को भटके, सीएमओ भी खोजते रहे डॉक्टर, अस्पताल पर एफआईआर
- ऑक्सीजन की किल्लत : दिल्ली हाईकोर्ट की केंद्र को फटकार, कहा- किसी भी तरह सुधारें आपूर्ति व्यवस्था
- चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मैच, लेकिन कमिंस-रसेल ने जीते दिल
- महाराष्ट्र में कल रात 8 बजे से 1 मई तक 'लॉकडाउन', राज्य में लगाई गई कड़ी पाबंदी
- देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश कोरोना पॉजिटिव
Samsung के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, इसमें है 6,000mAh बैटरी और 64 MP कैमरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung (सैमसंग) ने M-सीरीज के स्मार्टफोन Galaxy M31s (गैलेक्सी एम31एस) की कीमत में कटौती कर दी है। इस फोन की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की है। यह फोन 6,000mAh की पावरफुल बैटरी के अलावा 64 मेगापिक्सल कैमरा जैसी खूबियों से लैस है। बता दें कि इस फोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था।
बात करें वर्तमान कीमत की तो अब इसके 6GB रैम वेरिएंट को 19,499 रुपए के बजाय 18,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। जबकि इसके 8GB रैम वेरिएंट को 21,499 रुपए की बजाय 20,499 रुपए में खरीदा जा सकता है।
Oppo A94 हुआ लॉन्च, जानिए कितना खास है ये स्मार्टफोन
Samsung Galaxy M31s
इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल HD+ इनफिनिटी-ओ सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Exynos 9611 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जबकि पावर बैकअप के लिए इस फोन में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 25W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और चौथा 5 मेगापिक्सल का प्रोट्रेस सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
JioBook Laptop: 4G के साथ जियो जल्द लॉन्च कर सकती है सस्ता लैपटॉप
फोन के सेल्फी कैमरे से भी 4K वीडियो को शूट किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में सिंगल टेक, नाइट मोड, सुपर स्लो मोशन, स्लो मोशन, हाइपरलैप्स वीडियो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।