- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- जानें, क्यों सैमसंग ने फ्लाइट में...
जानें, क्यों सैमसंग ने फ्लाइट में बांटे 200 गैलेक्सी नोट 8 फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की मोबाइल कंपनी Samsung ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Galaxy Note 8 का प्रमोशन बहुत ही अनोखे अंदाज में किया। कंपनी ने एक फ्लाइट में पैसेंजर्स को फ्री में फोन बांटे। ये फोन आईबेरिया एयरलाइन्स की फ्लाइट नंबर IB 0513 में सफर कर रहे 200 पैसेंजर्स को दिए गए। बताया जा रहा है कि ये पैसेंजर्स ला कोरूना से मैड्रिड बाराजास जा रहे थे।
कंपनी ने फोन को बांटने से पहले विमान में सवार लोगों को स्पेनिश भाषा में एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा गया था- "एक साल पहले हमने आपसे (Galaxy Note 7) को स्विच ऑफ करने के लिए कहा था। आज हम इसके साथ (Note 8) आपका स्वागत करते हैं। इस दौरान फ्लाइट में सैमसंग स्पेन के कॉर्पोरट वाइस प्रेसिडेंट भी मौजूद थे।
Samsung के लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Galaxy Note 8 की कीमत करीब 67,900 रुपये है, जो एंड्रॉयड नोगट 7.1.1 पर चलता है। फोन 6.3 इंच की क्वाड एचडी प्लस सुपर एमोल्ड "इनफिनिटी" डिस्प्ले से लैस है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में 6GB रैम और 64GB और 128GB मेमोरी के साथ आता है। हालांकि माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक इसकी मेमोरी बढ़ाई जा सकती है।
Galaxy Note 8 में ड्यूल बैक कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर बैक पर हैं और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर, चेहरा पहचानकर अनलॉक होने का फीचर, आइरिस स्कैनर और सैमसंग पे सपोर्ट भी है। फोन के खामियों की बात करें तो इतने शानदार फोन में 3300 एमएएच की बैटरी है, जबकि नोट7 में 3500 एमएएच की बैटरी दी गई थी। हालांकि बैटरी में आ रही परेशानी की वजह से सैमसंग की काफी किरकिरी हुई थी।
आपको बता दें कि 3500 एमएएच वाली बैटरी के नोट7 में काफी परेशानियां सामने आ रही थीं। उसकी बैटरी ओवरहीट हो जाती थी, बैटरी फटने के भी कुछ मामले सामने आये थे। जिससके बाद कंपनी ने दुनियाभर से 25 लाख हैंडसेट वापस बुलाए थे। इतना ही नहीं, कई एयरलाइन्स ने इन हैंडसेट्स के साथ फ्लाइट में सफर करना बैन कर दिया था।
Created On :   26 Oct 2017 11:52 AM IST