Samsung Galaxy Note 9 में 6.4 इंच का क्वॉड HD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। जिसका रिजॉल्यूशन 1440x2960 पिक्सल है। Note 9 की चोड़ाई और मोटाई थोड़ी ज्यादा है। गैलेक्सी नोट 9 का वजन 200 ग्राम है। सैमसंग ने नोट 9 के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं- 6 GB/128GB स्टोरेज और 8GB/512GB रैम। Samsung Galaxy Note 9 में 4000 एमएएच की बैटरी है जो Samsung Galaxy Note 8 में मौजूद 3300 एमएएच से ज्यादा पावर बैकअप देगी।
- पश्चिम बंगाल में दोपहर 3:39 बजे तक 66.76 फीसदी हुआ मतदान
- लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इंडियन आर्मी के उप सेना प्रमुख के रूप में पदभार संभाला
- चुनाव आयोग ने असम के चार बूथों पर फिर से चुनाव कराने का दिया आदेश
- छत्तीसगढ़ में सड़क किनारे ITBP के जवानों ने IED की बरामद
- गुजरात में कोरोना का कहर, कल से सोमनाथ मंदिर रहेगा बंद
Samsung Galaxy Note 9 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy Note 9 को लॉन्च कर दिया है। न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में आयोजित एक भव्य इवेंट में इसे लॉन्च किया गया। खासियतों की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 बड़ी बैटरी मिलेगी और एस पैन को पहले से काफी बेहतर बनाया गया है। यही नहीं आप सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में 1GB तक के डेटा को सेव कर सकेंगे। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के टॉप वेरिएंट में 512 GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। वहीं आप 512GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। अमेरिका और दूसरे देशों में ये हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और 8 GB रैम के साथ आएगा, लेकिन इंडिया में इस हैंडसेट को एक्सिनोस 980 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी ने अपने इस शानदार स्मार्टफोन को 4 रंगों में उपलब्ध कराया है, मिडनाइट ब्लैक, मेटालिक कॉपर, ओसियन ब्लू, लेवेंडर पर्पल। खास बात ये है कि ओसियन ब्लू रंग के फोन में पीले रंग का एसपेन दिया जाएगा। बाकी वेरिएंट में फोन के रंग के हिसाब से एसपेन दिया जाएगा।


कैमरा की बात करें तो Galaxy Note 9 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। दोनों ही सेंसर 12 मेगापिक्सल के होंगे जिनका अर्पचर (एफ/1.5-एफ/2.4) होगा। रियर कैमरे से आप 2x ऑप्टिकल जूम और 10x तक डिजिटिल जूम कर पाएंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा दिया गया है जिसका अर्पचर एफ/1.7 है।

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के साथ मिलने वाला एस पेन को पहले से बेहतर बनाया गया है, साथ ही इसमें पहले के मुकाबले कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है। नया एस पेन ब्लूटूथ सपॉर्ट के साथ आता है। S Pen ब्लूटूथ लो एनर्जी मॉड्यूल के साथ आएगा। नए एस पेन को रीमोट कंट्रोल के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। S Pen की मदद से आप आसानी से तस्वीर क्लिक कर पाएंगे। एक बार बटन दबाने पर कैमरा एक्टिव हो जाएगा। बटन को दो बार दबाने पर फ्रंट और रियर कैमरे के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा। सैमसंग ने बताया कि 40 सेकेंड चार्ज करने पर आप एस पेन को 30 मिनट तक इस्तेमाल कर पाएंगे, यानी 200 क्लिक। स्मार्टफोन के इस फोन में एस पेन लगाने पर यह खुद ही चार्ज होता रहेगा।

अमेरिकी मार्केट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की प्री-ऑर्डर बुकिंग 10 अगस्त से शुरू होगी और बिक्री 24 अगस्त से। अमेरिका में Samsung Galaxy Note 9 की कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। इंडियन करंसी के मुताबिक इस वेरिएंट की कीमत करीब 68,700 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,250 डॉलर है, इंडियन करंसी के मुताबिक करीब 85,900 रुपये।