- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा का नया...
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा का नया वैरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन यानी कि गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा का नया वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। ये फ्लैगशिप स्मार्टफोन ग्रीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा। ग्रीन कलर ऑप्शन सिर्फ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 1,09,999 रुपए रखी गई है। नए ग्रीन कलर ऑप्शन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है।
आपको बता दें कि, कंपनी ने लॉन्च के समय Galaxy S22 Ultra के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मॉडल को बरगंडी, फैंटम ब्लैक और फैंटम व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया था। Samsung Galaxy S22 सीरीज में Samsung Galaxy S22, Samsung Galaxy S22 + और Samsung Galaxy S22 Ultra मॉडल्स शामिल हैं।
स्पेसिफिकेशन
सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा S सीरीज़ स्मार्टफोन S पेन सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.8 इंच Edge QHD+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले दी गई है। इसमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 पर काम करता है। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 12 जीबी रैम मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जिसमें 10x ऑप्टिकल ज़ूम दिया गया है।
वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
फोन में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट मिलता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है जो 45 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जबकि फोन में 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग व Wireless PowerShare के लिए रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
Created On :   9 April 2022 6:03 PM IST