- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Samsung S9 और S9+ की रिलीज डेट का...
Samsung S9 और S9+ की रिलीज डेट का खुलासा!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इस साल सैमसंग ने अपनी S सीरीज में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन S8 और S8+ को पेश किया था। वहीं, काफी समय से इन फोन के अपग्रेडेड वर्जन S9 और S9+ के बारे में जानकारी सामने आ रही है। उम्मीद की जा रही थी की इस फोन को जनवरी के पहले हफ्ते में पेश किया जाएगा, लेकिन, अब कोरियाई मीडिया द्वारा सामने आई रिपोर्ट के अनुसार S9 और S9+ को फरवरी में होने वाले एक इवेंट के दौरान पेश किया जाएगा।
खबरों के मुताबिक साल 2018 में 25 फरवरी के आस-पास इस फोन की घोषणी की जाएगी और मार्च में इसे रिलीज किया जाएगा। वहीं, हाल ही में अपकमिंग सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9+ की अगली रेंडर लीक केस मेकर के माध्यम से सामने आई थी। एसेसरीज मेकर Ghostek ने स्मार्टफोन के रेंडर को साझा किया था।
अब तक सामने आई जानकारी की मानें तो Galaxy S9 के बैक में कैमरा के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा Galaxy S9 स्मार्टफोन में 3.5 mm ऑडियो जैक भी होगा। इसके साथ USB-C और स्पीकर के मौजूद होगा।
माना जा रहा है कि सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9+ में क्रमश: 5.8-इंच और 6.2-इंच का एज-टू-एज सुपर AMOLED “इनफिनिटी डिसप्ले” दिया जा सकता है। साथ ही माना जा रहा है कि मार्केट के आधार पर इन दोनों स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC या Exynos 9810 SoC का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसके साथ ही लीक में कहा जा रहा है कि सैमसंग Galaxy S9 में 4जीबी रैम दिया जा सकता है। जबकि, Galaxy S9+ स्मार्टफोन में 6जीबी रैम दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि दोनों स्मार्टफोन को पानी और धूल प्रतिरोध के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही दोनों स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक और वायर लैस चार्जिंग फीचर भी दिया जा सकता है। सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित सैमसंग custom UI पर चलेगा।
Created On :   27 Dec 2017 12:13 PM IST