Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ रेंडर वीडियो में आये सामने

Samsung Galaxy S9, Galaxy S9+ leaked in renders, video.
Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ रेंडर वीडियो में आये सामने
Samsung Galaxy S9 और Samsung Galaxy S9+ रेंडर वीडियो में आये सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर एक स्मार्टफोन का एक न एक बार ऐसा समय आता है जब उसे CAD आधारित रेंडर में देखा जाता है, और इसमें आप स्मार्टफोन को लगभग हर एंगल से देख सकते हैं। हालांकि यह एक रेंडर वीडियो होता है लेकिन आपको डिवाइस के बारे में लगभग उतना तो पता चल ही जाता है कि आखिर यह डिवाइस कैसा होना वाला है, इसका डिजाईन असल में कैसा होने वाला है। हम इस बारे में काफी कुछ अंदाजा हो जाता है। और आज एक ऐसा ही दिन है जब सैमसंग के आगामी स्मार्टफोंस को लेकर ऐसे ही वीडियो सामने आये हैं, जो इन्हें हर एंगल से दिखा रहे हैं। इन वीडियो में आप भी इन आगामी सैमसंग स्मार्टफोंस यानी सैमसंग गैलेक्सी S9 और सैमसंग गैलेक्सी S9+ स्मार्टफोन को देख सकते हैं।

अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S9 से शुरुआत करें, क्योंकि इस सीरीज का छोटा वर्जन भी है, तो आप यहाँ जैसे कि देख सकते हैं कि यह सैमसंग गैलेक्सी S8 के जैसे डिजाईन से ही लैस हो सकता है। हालाँकि इसमें कुछ बदलाव भी आप देख सकते हैं।

जैसा कि आप इसके बैक पर नजर डाल रहे हैं, और आपको पता चल भी रहा होगा कि इसके कैमरा मोड्यूल और फिंगरप्रिंट सेंसर में काफी बदलाव नजर आ रहा है। हालाँकि पिछले साल के मॉडल्स की अगर चर्चा करें तो इसमें इस समस्या को या इस पोजीशन को नहीं रखा गया था, उसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और कैमरा के बीच में लोगों को काफी दिक्कते आ रही थीं। हालाँकि 2018 में आने वाले इन डिवाइस में बदलाव कर दिया गया है।

अगर अगर हम इस सीरीज के बड़े स्मार्टफोन यानी सैमसंग गैलेक्सी S9+ की चर्चा करें तो आपको बता दें कि यह भी अपनी पीढ़ी के पिछले डिवाइस से कहीं न कहीं मिलता है। इसमें भी आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, हालाँकि फिंगरप्रिंट सेंसर की पोजीशन इस स्मार्टफोन में भी अलग है। यानी के इस बात आपको ड्यूल कैमरा के साइड में नहीं बल्कि इसके निचे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने वाला है। आपको बता दें डिजाईन को देखते हुए यही सबसे बड़ा बदलाव नजर आया है।

इसके अलावा दिनों ही डिवाइस में ‘ग्लास सैंडविच’ कंस्ट्रक्शन को ही रखा गया है। इसके अलावा फ्रंट और बैक पर मेटल फ्रेम और ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। रियर शीट को फ्रेम की ओर कर्व किया गया है, वैसे ही जैसा यहाँ डिस्प्ले को किया गया है। इसके अलावा आईरिस स्कैनर इन दोनों ही स्मार्टफोंस में देखने को मिलने वाला है। साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि Bixby बटन को भी यहाँ जगह मिलने वाली है। साथ ही इन दोनों ही डिवाइस में 3.5mmका ऑडियो जैक होने वाला है।

Created On :   15 Dec 2017 12:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story