Samsung Galaxy Teb S4 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Samsung Galaxy Tab S4 Launched With DeX Integration Kid-Focused Features
Samsung Galaxy Teb S4 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Samsung Galaxy Teb S4 लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सैमसंग ने अपना नया टैबलेट Galaxy Teb S4 लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट काफी समय से सुर्खियां बटोर रहा था। टैबलेट को लेकर बहुत से रेंडर्स और अफवाहें भी सामने आईं। लेकिन आखिरकार कंपनी ने फिर आधिकारिक रूप से Galaxy Teb S4 को लॉन्च कर ही दिया। नये और शानदार Galaxy Teb S4 में पतले बेजल दिए गए हैं। अपने पिछले मॉडल की तरह ये भी बुक कवर, कीबोर्ड और S Pen स्टाइलस सपोर्ट करता है। यह कंपनी का पहला टैबलेट है जो डेस्कटॉप PC एक्सपीरिएंस के लिए DeX डॉक सपोर्ट के साथ आता है।

 

 

स्पेसिफिकेशंस
Galaxy Teb S4  में 10.5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जो 2560 x 1600 पिक्सल की Quad HD रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करती है। डिस्प्ले का 16:10 का एस्पेक्ट रेश्यो है। टैब में स्नैपड्रैगन 835 Soc दिया गया है। टैबलेट में AKG-ट्यून क्वाड स्पीकर है, जो Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। यह टैब 4 जीबी रैम और 64 जीबी/ 256 जीबी स्टोरेज से लैस है। Galaxy Teb S4  एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो OS पर रन करता है। इसमें 7,300mAh की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस टैब में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर कैमरा दिया गया। टैब इंटेलीजेंस स्कैन फीचर से लैस है और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है।

 

 

कीमत
Galaxy Teb S4  का Wi-Fi ऑनली 64GB वर्जन U.S. में 650 डॉलर यानी 44,500 रुपये का मिल रहा है। Wi-Fi ऑनली 256GB वर्जन की कीमत कंपनी ने 750 डॉलर यानी 51,000 रुपये रखी है। इसके LTE वर्जन की कीमत का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है। ये टैबलेट ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आएगा।

Created On :   2 Aug 2018 6:15 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story