- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy S8+...
सैमसंग ने लॉन्च किया Galaxy S8+ SMARTgirl लिमिटेड एडिशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy S8+ स्मार्टफोन ग्लोसी पिंक रोज कलर स्पेशल एडिशन को पेश किया है। यह स्पेशल एडिशन स्पेन में एक्सक्लूसिवली पेश किया गया है। कंपनी इस फोन की मार्केटिंग SMARTgirl लिमिटेड एडिशन Galaxy S8+ के नाम से कर रही है। पूरे देश में महिला के बड़े हिस्सों के टारगेट करने के लिए सैमसंग ने इस कदम को उठाया है। सैमसंग ने इसके साथ ही Swarovski designed fashion case को एड किया है।
ये भी पढ़ें :12 बजे लॉन्च होगा Xiaomi का ‘Desh का Smartphone’ इन फीचर्स से हो सकता है लैस
रोज पिंक कलर SMARTgirl एडिशन की स्पेसिफिकेशन बिल्कुल इसके ओरिजनल फोन S8+ की तरह ही हैं। इस एडिशन को सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट और Madrid में मौजूद Orange center से खरीदा जा सकता है। अगर बात करें इस स्पेशल एडिशन कीमत की, तो इसे €949 (लगभग 72,629 रुपए) है।
ये भी पढ़ें :Gionee F6, Gionee F205 और Gionee Steel 3 स्मार्टफोन हुए लॉन्च, फुलव्यू डिस्प्ले है खासियत
सैमसंग Galaxy S8+ के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Galaxy S8+ में 6.2-इंच का सुपर एमोलेड क्यूएचडी डिसप्ले उपलब्ध है। एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्टफोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट दिया गया है, जिसमें दो सिम या फिर एक माइक्रोएसडी और एक सिम कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
फोटोग्राफी के इस फोन में में 12-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जबकि, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए ऑटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में ऑलवेज ऑन डिसप्ले की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यह आईपी68 सर्टिफाइड हैं जो कि इसे पानी व धूल-मिट्टी बचाते हैं।
ये भी पढ़ें : Facebook ने फिर चोरी किया Snapchat का फीचर, नाम बदलकर करेगा पेश
Created On :   30 Nov 2017 11:44 AM IST