- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- ...तो आपके सीक्रेट डाटा चुरा रहा है...
...तो आपके सीक्रेट डाटा चुरा रहा है Sarahah App !

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Sarahah App डाटा की चोरी के वजह से चर्चा में है। दरअसल Sarahah, iOS और Android दोनों प्लेटफार्म के यूजर के फोन कॉन्टेक्ट्स की जानकारी के लिए इजाजत मांगता है और यूजर के फोन कांटेक्ट को कंपनी के सर्वर पर अपलोड करता है और ऐसा करने का कोई वाजिब कारण भी नजर नहीं आता।
गौरतलब है कि Sarahah एक ऐसा ऐप है जो पिछले कुछ दिनों से पूरे भारत में चर्चा का विषय बना हुआ है। Sarahah एक ऐसा ऐप है जिसके जरिए यूजर अपना नाम बताए बिना ही मैसेज भेज और रिसीव कर सकता है।
आईटी सिक्योरिटी कंसल्टिंग फर्म बिशप फॉक्स में काम करने वाले जैकरी जूलियन ने सबसे पहले इस पर गौर किया कि सराहा के सर्वर पर यूजर की निजी जानकारी अपलोड की जा रही है। और इसके लिए एक मॉनिटरिंग सॉफ्टवेयर BURP Suite का इस्तेमाल किया जा रहा है।
स्टोर हो जाता है ईमेल और फोन कॉन्टेक्ट
रविवार को जूलियन के दिए एक बयान के मुताबिक, "जैसे ही आप ऐप्लिकेशन में लॉगइन करते हैं, यह आपके ईमेल और फोन कॉन्टेक्ट को अपने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर स्टोर कर लेता है।" लेकिन ऐप में ऐसा कोई फ़ीचर नहीं है जहां इन कॉन्टेक्ट की जरूरत पड़े और ना ही ऐसा कोई सर्च फ़ीचर है जहां आप कॉन्टेक्ट नंबर के जरिए अपने दोस्त को तलाश सकें।
इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए सराहा के संस्थापक जैन अल-आबिदीन तौफीक ने कहा कि कॉन्टेक्ट लिस्ट की जानकारी आने वाले एक फीचर "find your friends" के लिए अपलोड किया गया है। अभी तक इस फ़ीचर को रिलीज नहीं किया गया है। ट्वीट में तौफीक ने लिखा कि डेटा रिक्वेस्ट अगले अपडेट में हटा ली जाएगी।
Created On :   28 Aug 2017 7:32 PM IST