- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- 'स्मार्ट कंडोम' जो नहीं रोकेगा...
'स्मार्ट कंडोम' जो नहीं रोकेगा प्रेग्नेंसी, परफार्मेंस भी बताएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आप हर रोज कंडोम के विज्ञापन और इसके उपयोग के फायदे देखते और पढ़ते होंगे। हर कंपनी अपने-अपने कंडोम की अनोखे ढंग से खूबियां गिनाती है, लेकिन अब एक ऐसा कंडोम आया है, जो दूसरों से बिल्कुल अलग है। ये कंडोम प्रेग्नेंसी तो नहीं रोकेगा लेकिन इसमें बाकी वो सारी खूबियां है जो आपको बड़े ही काम आने वाली है। आप सोच रहे होंगे कि जब कंडोम प्रेग्नेंसी रोकने काम नहीं आएगा तो इसे यूज करने का फायदा ही क्या?
बताएगा कितनी कैलोरी बर्न हुई
दरअसल यह "स्मार्ट कंडोम" यूजर की सेक्स लाइफ को इंप्रूव करने के लिए इंटीमेट डाटा को कलेक्ट करता है। i.con नाम से पेश किया गया यह "स्मार्ट कंडोम" आपके शारीरिक संबंध बनाने के दौरान की परफारमेंस को आपके मोबाइल पर देता रहेगा। दरअसल यह एक गैजेट है, टेक मार्केट में इसे गेम चेंजिंग डिवाइस माना जा रहा है। यदि आप अपने साथी से इंटीमेट होने के दौरान इसे यूज करते हैं तो इस डिवाइस से आपको पता चलेगा कि संबंध बनाने के दौरान कितनी कैलोरी बर्न हुई।
एप के जरिए मोबाइल से कनेक्ट होगा
इसके अलावा मोबाइल ऐप पर यह आंकड़ा दिखाएगा कि इस दौरान आपकी रफ्तार कितनी रही, आपने कितनी देर तक इंटरकोर्स किया और किस तरह किया। आपको बता दें कि यह एक रिंग नुमा डिवाइस है, जिसे कंपनी ने "स्मार्ट कंडोम" का नाम दिया है। शारीरिक संबंध बनाने के दौरान इसे पुरुष को अपने प्राइवेट पार्ट पर पहनना होगा और यह एक एप के माध्यम से मोबाइल से कनेक्ट होगा।
रियल टाइम डाटा मिलेगा
इससे आपको इंटरकोर्स होने के दौरान का रियल टाइम डाटा मिलेगा। कंडोम बनाने वाली कंपनी का दावा है कि इससे आपको अपनी परफारमेंस जानने के साथ ही यह भी पता चलेगा कि किस जगह आपकी परफारमेंस बेहतर नहीं रही।
जनवरी से शुरू होगी बिक्री
i.con को बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी के प्रवक्ता ने बताया है कि इसकी सेल जनवरी 2018 में शुरू हो जाएगी और अब तक करीब 9,00,000 लोग इस गैजेट में अपना इंट्रेस्ट दिखा चुके हैं। इसकी कीमत की बात करें तो यह 59.99 यूरो (लगभग साढ़े 4 हजार रुपये) में मिलेगा। कंपनी का कहना कि यह वीयरेबल टेक्नोलॉजी का नेक्स्ट स्टेप है।
ऐसे काम करेगा
स्मार्ट कंडोम में एक नैनो चिप और ब्लूटुथ दिया गया है। ब्लूटुथ के माध्यम से यह आपके मोबाइल में इंस्टॉल किए गए एप से कनेक्ट होकर रियल टाइम डाटा देगा। डिवाइस को यूज करने के लिए इसे प्राइवेट पार्ट में पहनकर ब्लूटूथ के जरिए मोबाइल से कनेक्ट करना होगा। यह वॉटरप्रूफ डिवाइस वजन में काफी हल्का है और आकार में यह रबड़ की रिंग की तरह है।
Created On :   3 Dec 2017 12:05 PM IST