सोनी ने लांच किया 3D स्कैनिंग कैमरा फोन, ये हैं फीचर्स

Sony launched 3D scanning camera phone with many other features
सोनी ने लांच किया 3D स्कैनिंग कैमरा फोन, ये हैं फीचर्स
सोनी ने लांच किया 3D स्कैनिंग कैमरा फोन, ये हैं फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की कंपनी सोनी ने भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन "Sony Xperia XZ1" लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 44,990 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 3D स्कैनिंग कैमरा बताई जा रही है। फोन की बिक्री आज (25 सितम्बर) से शुरू हो गई है।

क्या है ख़ास फीचर

  •  Sony Xperia XZ1 में 19 मेगापिक्सल का मोशन और आई एक्समॉर आरएस सेंसर कैमरा है।
  • फोन का कैमरा 3D तकनीक से लैस है।
  • वहीं, ग्राफिक्स के लिए 540 GPU इंटिग्रेटेड है।
  • इसमें फोन का पावर बटन ही फिंगरप्रिंट स्कैनर है।
  • इसमें 5.2-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है।
  • सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • इसमें 2,700mAh की बैटरी दी गई है।
  • 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी भी है।
  • 3.5एमएम का ऑडियो जैक।
  • यूएसबी टाइप सी पोर्ट।
  • ब्लूटूथ और वाईफाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • ये फोन अभी केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

Created On :   25 Sept 2017 8:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story