सोनी ने लॉन्च किया फ्लैगशिप एक्सपीरिया 5 IV, जानें कीमत और फीचर्स

Sony Xperia 5 IV flagship smartphone launch, know price and features
सोनी ने लॉन्च किया फ्लैगशिप एक्सपीरिया 5 IV, जानें कीमत और फीचर्स
स्मार्टफोन सोनी ने लॉन्च किया फ्लैगशिप एक्सपीरिया 5 IV, जानें कीमत और फीचर्स

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज टेक कंपनी सोनी ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक्सपीरिया 5 IV (Xperia 5 IV) को लॉन्च कर दिया है। यह फोन हाई-रिफ्रेश-रेट डिस्प्ले, फ्लैगशिप चिप,  बड़ी बैटरी के साथ आता है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप  मिलता है। इस फोन को कंपनी ने यूएस, यूरोप और यूके में लॉन्च कर किया है।

बात करें कीमत की तो, Sony Xperia 5 IV को यूएस में 999 डॉलर (करीब 79,450 रुपए शुरुआती कीमत ), जबकि यूरोप में 1,049 यूरो (करीब 83,450 रुपए शुरुआती कीमत) की प्राइज टैग के साथ लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में लॉन्च की फिलहाल कोई उम्मीद नहीं है।

Sony Xperia 5 IV के स्पेसिफिकेशंस
Sony Xperia 5 IV में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.1-इंच की FHD+ OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया है। एक्सपीरिया 5 IV में डॉल्बी एटमॉस, हाई-रेस ऑडियो, डीएसईई अल्टीमेट और 360 रियलिटी ऑडियो के साथ हेडफोन जैक और प्रीमियम स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं। 

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। कैमरे में 4K HDR 120 fps वीडियो रिकॉर्डिंग, इंटेलिजेंट एक्टिव मोड(5-axis stabilization), ZEISS T कोटिंग, रियल-टाइम आई AF, रियल-टाइम ट्रैकिंग और 4K HDR वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे धांसू फीचर्स मिलते हैं। वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का आरएस सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 8GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। वहीं इसमें दी गई है, जिसे 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
 
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी जो कि 30W वायर्ड और वायरलेस फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।  इस फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 और IPX8 रेटिंग और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP6X रेटिंग दी गई है। 

Created On :   2 Sept 2022 11:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story