10 डिजिट के मोबाइल नंबर से बिना सिम के भी कर सकेंगे कॉल

Soon, Use Broadband To Call Landline, Mobile Numbers
10 डिजिट के मोबाइल नंबर से बिना सिम के भी कर सकेंगे कॉल
10 डिजिट के मोबाइल नंबर से बिना सिम के भी कर सकेंगे कॉल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. अब ग्राहक इंटरनेट के जरिए फोन कॉल कर सकेंगे। सरकार ने TRAI का सुझाव मानते हुए मंगलवार को इंटरनेट टेलीफोनी के प्रस्ताव को अनुमति दे दी है। इस फैसले से उन ग्राहकों को काफी रहत मिलेगी जो नेटवर्क की समस्या से जूझ रहे हैं।

हर जगह वाई-फाई बूथ के सुझाव की तरह, TRAI ने पिछले साल अक्टूबर में सरकार को इंटरनेट के जरिए कॉल की सुविधा का प्रस्ताव दिया था। टेलीकॉम मंत्रालय द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेने के बाद अब यूज़र्स इंटरनेट टेलीफोनी का लाभ ले सकेंगे। मंत्रालय के इस फैसले के बाद रिलायंस, जिओ, एयरटेल जैसे सेवा प्रदाता इंटरनेट टेलीफोनी सुविधा की शुरुआत करेंगे।

ट्राई के सलाहकार अरविन्द कुमार के अनुसार, जिन इलाकों में नेटवर्क सुविधा ज्यादा मजबूत नहीं हैं, लेकिन वाई-फाई या ब्रॉडबैंड सुविधा अच्छी है, वहां इससे लोगों को फायदा पहुंचेगा और ग्राहकों के पास ज्यादा विकल्प होंगे।

जो टेलीकॉम कंपनी टेलीफोनी लाइसेंस प्राप्त कर लेगी, वह अपने ग्राहकों को एक नए नंबर के साथ मोबाइल फोन उपलब्ध कराएगी। इस मोबाइल में सिम कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी, ग्राहक इंटरनेट कनेक्शन के द्वारा कॉल कर सकेंगे।

कैसे कर सकते हैं उपयोग
एक अधिकारी ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए, ग्राहक को अपने फोन में सेवा प्रदाता की टेलीफोनी एप्प को इंस्टाल करना होगा। उदाहरण के तौर पर अधिकारी ने समझाया कि "मान लें कि अभी आप मौजूदा समय में एयरटेल की सुविधा ले रहे हैं, लेकिन अगर बाद में आप जियो की टेलीफोनी एप्प डाउनलोड करते हैं तो आपको उसके लिए एक अलग और नया नंबर मिलेगा। अगर आप उसी कंपनी का एप्प उपयोग करेंगे तो आपका नंबर वही रहेगा। उन्होंने आगे बताया कि इस एप्प की मदद से इंटरनेट के जरिए कॉल किया जा सकेगा, इससे कॉल की गुणवत्ता बढ़ेगी और ग्राहक कम खर्च में कॉल कर सकेंगे, खासकर उन इलाकों में जहां नेटवर्क की सुविधा अच्छी नहीं है लेकिन पब्लिक इंटरनेट उपलब्ध  है।

Created On :   2 May 2018 8:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story