- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Jio फोन का ये फीचर महिलाओं की करेगा...
Jio फोन का ये फीचर महिलाओं की करेगा मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रिलायंस जियो का फोन 21 जुलाई को लॉन्च किया गया। इस फोन को 'इंडिया का स्मार्टफोन' नाम दिया गया है। इस फोन में कुछ ऐसे फीचर दिए गए हैं, जो एक स्मार्टफोन को भी मात दे रहे हैं। कई मायनों में तो ये फीचर फोन स्मार्टफोन से भी ज्यादा स्मार्ट है। इस फोन में एक ऐसा फीचर भी दिया गया है, जो महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद और बड़े काम का साबित हो सकता है।
क्या है फीचर?
जियो के फोन के कीपैड में 5 नंबर का बटन बड़े काम का है, इस बटन में कंपनी ने इमरजेंसी डायल का फीचर दिया है। इस बटन को देर तक दबाने पर उन सभी लोगों को मैसेज चला जाएगा, जिनका नंबर आपने इमरजेंसी कॉन्टेक्ट में सेव करके रखा है। इसके साथ ही आपकी लोकेशन भी उन सभी लोगों तक चली जाएगी। इससे ये फायदा होगा कि कोई भी आपकी लोकेशन पता करके आपकी मदद के लिए पहुंच जाएगा।
इसके अलावा इसकी लॉन्चिंग के वक्त कंपनी की तरफ से कहा गया था कि जल्द ही इस फीचर को पुलिस स्टेशन से भी जोड़ दिया जाएगा। जिससे मुसीबत के समय 5 नंबर बटन दबाते ही लोकेशन और मैसेज कॉन्टेक्ट्स के साथ-साथ पुलिस कंट्रोल रुम में भी चली जाएगी।
Created On :   23 July 2017 2:52 PM IST