- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- साढ़े 5 हजार से कम कीमत में मिल रहा...
साढ़े 5 हजार से कम कीमत में मिल रहा Spice का ये फुल व्यू डिस्प्ले फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी स्पाइस ने इंडिया में Spice F311 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने Spice F311 एंड्रॉयड गो हैंडसेट में फुल व्यू डिस्प्ले दिया है। यह एंड्रॉयड ओरियो के हल्के वर्जन गो एडिशन पर काम करेगा। साथ ही एक डेडिकेटिड सोशल शेयर की भी इसमें यूजर को मिलेगी। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। Spice F311 को ब्लैक, रोज गोल्ड और रेड रंग वेरिएंट में लाया गया है। यह स्मार्टफोन नोकिया 1, लावा जेड50 और माइक्रोमैक्स भारत गो जैसे फोन से मुकाबला करेगा।
ये भी पढ़ें : Nokia के इन स्मार्टफोन में आ रहा फेस अनलॉक फीचर
स्पेसिफिकेशन
सबसे पहले बात करते हैं फोन के कैमरा सैटअप की। Spice F311 में 5 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा है। दोनों सेंसर ऑटोफोकस लेंस के साथ आए हैं। डुअल सिम वाला Spice F311 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो गो एडिशन पर चलता है। इसमें फुल व्यू IPS फुल लेमिनेशन डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है 18:9। फोन मीडियाटेक प्रोसेसर की दम पर काम करता है।
ये भी पढ़ें : Asus ZenFone 5Z 4 जुलाई को इंडिया में होगा लॉन्च, यहां से खरीदें
वहीं बात करे स्टोरेज की तो स्मार्टफोन Spice F311 में 16 जीबी की स्पेस है। इसे 32 जीबी तक बढ़ाना संभव होगा। हैंडसेट 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और हेडफोन जैक को सपोर्ट करेगा। पर्याप्त सेंसर के साथ फोन को पावर देती है 2400 एमएएच की बैटरी। साथ ही कंपनी ने इसके 240 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम का दावा किया है।
ये भी पढ़ें : Truecaller में आया नया अपडेट, अनचाहे नंबर नहीं करेंगे परेशान
कीमत
Spice F311 की भारत में कीमत 5,599 रुपये है। इसे देशभर के ऑफलाइन बाजार में खरीदा जा सकेगा। कंपनी फोन के साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी भी दे रही है।
Created On :   28 Jun 2018 11:14 AM IST