- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Tecno Mobiles ने पेश किया AI कैमरे...
Tecno Mobiles ने पेश किया AI कैमरे से लैस Camon iClick 2, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइनीज कंपनी Tecno Mobiles ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Camon iClick 2 को पेश कर दिया है। यह फोन आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस वाले कैमरे से लैस है। बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने इस सीरीज के 3 स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, Camon iClick 2 इस सीरीज में चौथा स्मार्टफोन है। इसमें नॉच डिस्प्ले के साथ रियर में ग्लॉसी फिनिश दिया गया है, जो इसे प्रीमियम लुक देती है।
हालांकि यह फोन आपको ऑनलाइन नहीं मिलेगा, इसे खरीदने के लिए आपको रिटेल स्टोर्स तक जाना होगा। इस फोन की खरीदी पर Reliance Jio, 50 GB 4G डेटा और 2250 रुपए का कैशबैक दे रही है। इस स्मार्टफोन की कीमत 13,499 रुपए रखी गई है।
डिस्प्ले
इस स्मार्टफोन में 6.2 इंच की HD+ नॉच डिस्प्ले दी गई है, जो 1500 X 720 पिक्सल का रेज्यूलेशन देती है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है वहीं फोन का स्क्रीन टु बॉडी रेशियो 88% है।
कैमरा
इस फोन के रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13 MP और सेकंडरी सेंसर 5 MP का है। वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में 24 MP का कैमरा दिया गया है।
रैम/ रोम
इस फोन में 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज क्षमता दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह फोन Android 8.1 पर आधारित HiOS पर काम करता है। इसमें 2.0 GHz ऑक्टा कोर MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी
फोन में 4G VoLTE सपोर्ट के साथ वाईफाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ और GPS जीपीएस जैसे बेसिक फीचर्स दिए गए हैं।
बैटरी
फोन को पावर देने के लिए इसमें 3750 mAh की बैटरी दी गई है।
कलर आॅप्शन
इस फोन में आपको तीन कलर Aqua Blue, Black और Hawai Blue का आॅप्शन मिलेगा।
Created On :   5 Oct 2018 9:49 AM IST