- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Apple प्ले स्टोर पर फिर नजर आए...
Apple प्ले स्टोर पर फिर नजर आए Telegram और Telegram X

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अभी लगभग एक से दो दिन पहले ही हमने आपको यह बताया था कि Apple ऐप स्टोर से Telegram और Telegram X एप्स कहीं गायब हो गए थे। हालांकि यह गूगल प्ले पर नजर आ रहे थे, लेकिन आज एक नई खबर हम आपके लिए ले आये हैं कि अब यह दोनों ही एप्स एक बार फिर से Apple के ऐप स्टोर पर नजर आने लगे हैं। इस बात की जानकारी सबसे पहले ZDNet के माध्यम से सामने आई है ।
टेलीग्राम X, टेलीग्राम का एक तेज विकल्प है और इसमें नई थीम के साथ अधिक कुशल बैटरी उपयोग शामिल हैं। टेलीग्राम और टेलीग्राम X दोनों ही एप्पल स्टोर से हटाये जाने के बाद भी Google Play पर उपलब्ध रहे। टेलीग्राम के डेवलपर्स का कहना है कि ऐप अन्य संदेश सेवा प्रणालियों की तुलना में अधिक सुरक्षित हैं क्योंकि उनकी सीक्रेट चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का उपयोग करती है, इसके अलावा सर्वर पर कोई भी ट्रेस नहीं छोड़ती है।
Telegram is back in the AppStore after being absent there since midnight CET.
— Pavel Durov (@durov) February 1, 2018
Every day 500,000+ users download Telegram for Android and another ~100,000 download Telegram for iOS.
Check out yesterday’s update for both platforms: https://t.co/AVsELnpOGK
अभी हाल ही में हमने आपको बताया था कि कम्पनी ने हाल ही में अपने Telegram X ऐप को लॉन्च किया है। यह दो साल पहले TDLib (Telegram Database Library) के द्वारा निर्मित किया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि टेलेग्राम Telegram ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट मे कहा है कि, “Telegram X एक प्रयोगात्मक ऐप है जो गति के मामले में Telegram को बदलने के लिए प्रतिबद्ध है, एनिमेशन की गुणवत्ता, उपयोग में आसानी आदि इसमें शामिल हैं। इसके अलावा इसके द्वारा Telegram के विकास में तेजी आएगी।”
Created On :   4 Feb 2018 1:23 PM IST