Telegram को मिले इंस्टेंट वीडियो स्ट्रीमिंग और आॅटो नाइट मोड जैसे फीचर

Telegram for Android Gets Instant Video Streaming, Auto-Night Mode, and More
Telegram को मिले इंस्टेंट वीडियो स्ट्रीमिंग और आॅटो नाइट मोड जैसे फीचर
Telegram को मिले इंस्टेंट वीडियो स्ट्रीमिंग और आॅटो नाइट मोड जैसे फीचर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेलीग्राम एप को नया अपडेट वर्जन 4.8 प्राप्त हुआ है, जिसके बाद एंड्राइड फोन यूजर्स इस एप में कई नए फीचर्स उपयोग कर सकते हैं, इनमें इंस्टेंट वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर के अलावा आॅटो नाइड मोड भी शा​मिल है। नए फीचर्स को उपयोग करने के लिए एंड्राइड यूजर्स अपडेटेड टेलीग्राम एप को गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी द्वारा जानकारी दी गई है कि आने वाले समय में यह फीचर आईओएस के लिए भी उपलब्ध होंगे।

गूगल प्ले स्टोर पर टेलीग्राम 4.0 के आने के बाद यूजर्स टेलीग्राम एप के अंदर तुरंत वीडियो अपलोड कर सकते हैं, वह भी उन्हें पूरी तरह से डाउनलोड किए बिना। इसमें आपको एक ग्रे कलर की स्ट्रीप दिखाई देगी, जो कि आपको वीडियो डाउनलोड की गति बताएगी। एंड्राइड यूजर्स के लिए अपडेटेड टेलीग्राम एप में ऑटो नाइट फीचर भी दिया गया है जो कि रात को या कम रोशनी की स्थिति में इंटरफेस को आॅटोमेटीकली स्विच करता है।

 

टेलीग्राम एप में आॅटो नाइट मोड को उपयोग करने के लिए आपको यह फीचर एक्टिव करना होगा। जिसके लिए एप की सेटिंग> थीम> ऑटो नाइट मोड पर जाकर उसे एक्टिव कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें नाइट थीम पर भी स्विच करने की भी सुविधा दी गई है। जिसमें आप आॅटो नाइट मोड एक्टिव के लिए एक थीम सिलेक्ट कर सकते हैं।

इस नए अपडेट को विशेष तौर पर एंड्राइड यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, टेलीग्राम ने एक नया लॉगइन विजेट भी लॉन्च किया है जो कि आपको अपने टेलीग्राम अकाउंट का उपयोग करते समय अन्य वेबसाइट्स और सर्विस में एंट्री करने की सुविधा देता है। इस विजेट में आपको सबसे पहले अपना अकाउंट फोन नंबर डालना होगा जिसके बाद टेलीग्राम की ओर से एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा। फिर आपको ‘Accept’ पर क्लिक करके वेबसाइट पर अपना नाम और प्रोफाइल फोटो एड करना होगा। आपका फोन नंबर इसमें छिपा हुआ रहेगा। यानि इसमें प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है।

 

Created On :   11 Feb 2018 1:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story