Alcatel एक बार फिर लॉन्च करेगा A3 10 टैबलेट

The Alcatel launches A3 10 tablet refreshed variant with 4G LTE.
Alcatel एक बार फिर लॉन्च करेगा A3 10 टैबलेट
Alcatel एक बार फिर लॉन्च करेगा A3 10 टैबलेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ नए स्पेक्स के साथ Alcatel एक बार फिर से लॉन्च करने वाला है, अपना Alcatel A3 10 टैबलेट, इस डिवाइस की कीमत Rs 9,999 हो सकती है, और यह अल्काटेल के माध्यम से ही भारत में उपलब्ध होने वाला है। अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें एक 10-इंच की HD IPS डिस्प्ले 1280x800 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ हो सकती है। इसके लावा यह एक स्लिम 3D टेक्सचर रियर कवर से भी लैस होने वाला है।

 

Alcatel एक बार फिर से लॉन्च करेगा अपनी A3 10 टैबलेट

 

Alcatel A3 10 के रुमर्ड स्पेसिफिकेशन

अगर इसके कुछ स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक क्वाड-कोर प्रोसेसर मिलने वाला है, साथ ही इसमें आपको एक 3GB की रैम मिलने वाली है, जिसे 16GB की स्टोरेज से सजाया जाने वाला है, इस स्टोरेज को अगर आप बढ़ाना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक बढ़ाया भी जा सकता है। अगर हम पुराना डिवाइस की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह एंड्राइड 7.0 नौगट पर लॉन्च किया गया था, इसके अलावा मल्टीटास्किंग के लिए इसमें स्प्लिट-स्क्रीन की सुविधा भी मौजूद थी। 

कैमरा को देखते हुए इसमें 2- मेगापिक्सल का फ्रंट और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है। इस डिवाइस में आपको एक 4,600mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है। 

Created On :   29 April 2018 10:58 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story