- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Meizu M6S को मिला TENAA...
Meizu M6S को मिला TENAA सर्टिफिकेशन, फोन में होगी 6GB रैम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Meizu चीनी बाजार में 6 मार्च को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी अन्य मॉडलों पर भी काम कर रही है। मॉडल संख्या M712Q-B के साथ एक Meizu स्मार्टफोन TENAA पर देखा गया है, जो कि M6S हो सकता है। लगता है कि स्मार्टफोन को अपने पुराने वर्जन की स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया जाएगा, लेकिन अलग-अलग स्टोरेज और रैम वेरिएंट के साथ। TENAA लिस्टिंग के अनुसार कंपनी नए मॉडल को 4GB और 6GB रैम वेरिएंट में पेश कर सकती है। लिस्टिंग में इस बात का खुलासा हुआ है कि कंपनी 4GB रैम वेरिएंट के साथ 32GB स्टोरेज और 6GB रैम मॉडल के साथ 128GB स्टोरेज को पेश कर सकती है।
Meizu M6S एक मिड रेंज वाला स्मार्टफोन है, लेकिन इसे 6GB की रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ कॉन्फिगर करने का विकल्प इसे दिलचस्प बनाता है। हमने देखा है कि स्मार्टफोन निर्माताओं ने 6GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ अपने मिड रेंज के डिवाइसों का विस्तार किया है, लेकिन M6S 128GB स्टोरेज के साथ एक बेहतर साबित हो सकता है। M6S बिक्री को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन TENAA लिस्टिंग से पता चलता है कि यह जल्द ही चीनी स्मार्टफोन बाजार पर पहुंच जाएगा।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो M6S में 5.7-इंच डिसप्ले (1440×720) पिक्सल रेजोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेशियो दिया जाएगा। इसके अलावा यह सैमसंग Exynos 7872 प्रोसेसर पर आधारित हो सकत है। इसमें 16-मेगापिक्सल का रियर व 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह Flyme UI 6.2 बेस्ड एंड्राइड 7.0 नौगट पर कार्य करेगा।
Meizu M6S में पावर बैकअप के लिए 3,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि फास्ट चर्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। उम्मीद की जा रही है कि इसे black, silver, gold और blue color ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा।
Created On :   4 March 2018 11:12 AM IST