Nokia 8 को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिलना शुरू

The Nokia 8 has now started receiving Android 8.1 Oreo update.
Nokia 8 को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिलना शुरू
Nokia 8 को एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिलना शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Nokia 8 के लिए एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो गया है। कुछ सप्ताह पहले HMD ग्लोबल ने नोकिया 8 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो बीटा अपडेट देना शुरू किया था। हैंडसेट अब तक एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम कर रहा था और हाल में इसे फरवरी एंड्रॉयड सिक्यॉरिटी पैच भी मिला था। कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर जूहो सर्विकास ने मंगलवार को इस नए अपडेट को लेकर ट्वीट के ज़रिए जानकारी दी। उन्होंने कहा, ""हम नोकिया 8 के लिए एंड्रॉयड ओरियो 8.1 अपडेट जारी कर रहे हैं।"" एंड्रॉयड पुलिस पर देखे गए आधिकारिक लॉग के मुताबिक, नोकिया 8 में जारी किए गए नए अपडेट  (वर्ज़न 4.84ए) में बैटरी सेविंग बटन, नया पावर मेन्यू, नया सेटिंग मेन्यू और ब्लूटूथ बैटरी प्रतिशत मार्क दिया गया है।

यह अपडेट न्यूरल नेटवर्क एपीआई, ऑटोफिल फ्रेमवर्क अपडेट और शेयर्ड मेमोरी एपीआई जैसे आधुनिक एंड्रॉयड फीचर लेकर आया है। इसके अलावा नए अपडेट से आप परफॉर्मेंस में सुधार और बग फिक्स किए जाने की उम्मीद कर सकते हैं। साथ ही सुधार के साथ आया हैमबर्गर इमोजी भी आपको इसके ज़रिए देखने को मिलेगा। नोकिया 8 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट तकरीबन 1.5 जीबी का है। इसे वाई-फाई कनेक्शन के ज़रिए ही डाउनलोड करने का विकल्प दिया गया है। अपडेट पाने के लिए आपको अपने नोकिया 8 के सेटिंग मेन्यू, फिर सिस्टम अपडेट्स में जाना होगा। ज्ञात हो कि सितंबर में लॉन्च हुआ नोकिया 8 एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ आया था, जिसमें नवंबर में एंड्रॉयड 8.0 अपडेट दिया गया था।

 

Image result for Nokia 8



Nokia 8 के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन हाइब्रिड डुअल सिम विकल्प के साथ आता है। फोन में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौज़ूद है। बैटरी 3090 एमएएच की है। फोन में 5.3 इंच का 2के एलसीडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ यूएसबी 3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी है।

कंपनी ने "बोथीज़" को नोकिया 8 का सबसे अहम फ़ीचर बताया है। इस फीचर की मदद से यूज़र फोन के फ्रंट व रियर कैमरे से एक साथ वीडियो और तस्वीरें ले सकते हैं। यह स्मार्टफोन कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसे कार्ल ज़ाइस के साथ साझेदारी में बनाया गया है। ज़ाहिर है कि Nokia 8 की सबसे अहम खासियत कैमरे हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे हैं। वहीं, फ्रंट पैनल पर भी 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Created On :   14 Feb 2018 2:07 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story