OnePlus ने शुरू किया buyback प्रोग्राम, पुराना बेच कर खरीदें नया फोन

The OnePlus announces buyback program for its official e-store.
OnePlus ने शुरू किया buyback प्रोग्राम, पुराना बेच कर खरीदें नया फोन
OnePlus ने शुरू किया buyback प्रोग्राम, पुराना बेच कर खरीदें नया फोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन कंपनी Oneplus ने बायबैक प्रोग्राम की शुरुआत की है। इसके लिए कंपनी ने कैशिफाई के साथ साझेदारी की है। कंपनी ये प्रोग्राम की शुरुआत अपनी आधिकारिक वेबसाइट oneplusstore.in पर की है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह प्रोग्राम यूजर्स को अपने मौजूदा डिवाइस को अपग्रेड कर सर्वश्रेष्ठ एक्सचेंज वैल्यू के साथ नये वनप्लस डिवाइस हासिल करने का मौका देता है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राहक अपने इस्तेमाल किए जा चुके स्मार्टफोन को वापस कर कुछ पैसा मिलाकर नया वनप्लस डिवाइस खरीद सकते हैं।

 

Image result for oneplus buyback offer

 

इस प्रोग्राम में 30 से अधिक शहरों में यूजर्स को खरीद के 72 घंटों के भीतर उनके पुराने स्मार्टफोन की 100 फीसदी मार्केट वैल्यू तक का इंस्टैंट कैश मिल सकता है। गौरतलब है कि वनप्लस स्टोर डॉट इन पर बायबैक वैल्यू अन्य प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा दी जाने वाली कीमत से काफी अधिक है।

 

वनप्लस इंडिया के महाप्रबंधक विकास अग्रवाल ने बताया, “हमें दुनिया भर में लोकप्रिय वनप्लस बायबैक प्रोग्राम को भारत में पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। यह बहुप्रतीक्षित बायबैक प्रोग्राम यूजर्स को उनके मौजूदा स्मार्टफोन का सर्वश्रेष्ठ मूल्य मुहैया कराकर अन्य अधिकृत सेल्स प्लेटफॉर्म पर चल रहे ऑफरों के पूरक के तौर पर काम करता है, जिससे नवीनतम वनप्लस 5टी खरीदना और भी आकर्षक बन सके, जो देश में बेस्ट-सेलिंग प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन है।”

 

Image result for oneplus buyback offer

 

वनप्लस बायबैक प्रोग्राम वनप्लस स्टोर डॉट इन पर वनप्लस स्मार्टफोन की सफल खरीद के बाद ही उपलब्ध हो सकता है। फिलहाल सभी प्रमुख ब्रांड 30 से अधिक शहरों में इस कार्यक्रम के दायरे में आते हैं जिसमें अहमदाबाद, आगरा, बेंगलुरू, भोपाल, वडोदरा, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयंबटूर, दिल्ली, फरीदाबाद, गाजियाबाद, गांधीनगर, गुड़गांव, हावड़ा, हैदराबाद, सिकंदराबाद, इंदौर, लखनऊ, जालंधर, कानपुर, कोलकाता, लुधियाना, मोहाली, मुंबई, नोएडा, नागपुर, नवी मुंबई, पुणे, पुडुचेरी, पंचकुला, सूरत और ठाणे शामिल हैं।

 

Image result for oneplus buyback offer

Created On :   4 Feb 2018 12:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story