जल्द ही Jio Phone पर इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp

The WhatsApp May Come to Jio Phone Sooner Than You Expected.
जल्द ही Jio Phone पर इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp
जल्द ही Jio Phone पर इस्तेमाल कर सकेंगे WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रिलायंस जियो के 4जी वीओएलटीई फीचर फोन जियो फोन पर जल्द ही व्हाट्सऐप इस्तेमाल करना संभव होगा। वैसे, Jio Phone काईओएस पर चलता है जिसमें WhatsApp मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के लिए सपोर्ट नहीं है। जानकारी मिली है कि इस सोशल मीडिया कंपनी द्वारा ऐप के काईओएस वर्जन पर काम किया जा रहा है। इसके बाद जल्द ही जियो फोन यूजर अपने फीचर फोन में व्हाट्सऐप का मजा ले पाएंगे। याद रहे कि Jio Phone को 2017 में कुछ स्मार्ट फीचर के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन यूजर की शिकायत यही थी कि इसमें व्हाट्सऐप के लिए सपोर्ट नहीं है। अब ऐसा लगता है कि काईओएस में जल्द ही WhatsApp के लिए सपोर्ट आ जाएगा और जल्द ही यह ऐप जियो फोन पर भी चल सकेगा।

 

Image result for Jio Phone


काईओएस, लाइनेक्स पर आधारित है। यह लाइट ऑपरेटिंग सिस्टम है और एंड्रॉयड व आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में कम संसाधनों को इस्तेमाल में लाता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल बिना टचस्क्रीन वाले मोबाइल में होता है। भारत के सबसे लोकप्रिय फोन में से एक Jio Phone में भी इसी ओएस का इस्तेमाल हुआ है। व्हाट्सऐपबीटा इंफो के मुताबिक, हाल ही में व्हाट्सऐप के काईओएस ऐप के रेफ्रेंस मिले हैं।
 

ध्यान रहे कि अभी इस फीचर को लेकर WhatsApp या Reliance Jio द्वारा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, इशारे तो यही कहते हैं कि जियो फोन यूजर का अपने फीचर फोन पर व्हाट्सऐप इस्तेमाल करने का सपना जल्द ही पूरा हो जाएगा। अभी नोकिया एस40 के लिए व्हाट्सऐप का सपोर्ट मौजूद है। हालांकि, 2018 के अंत तक यह सपोर्ट खत्म हो जाएगा। ऐसे में यह देखना बेहद ही रोचक होगा कि जहां एक तरफ सोशल मीडिया कंपनी पुराने और फीचर फोन के लिए सपोर्ट बंद कर रही है और अब उसने काईओएस के लिए ऐप बनाया है।

गौर करने वाली बात है कि काईओएस टेक्नोलॉजीज ने पिछले महीने ही बताया था कि उसने कई टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इनमें Facebook, Twitter और Google भी शामिल हैं। याद रहे कि जियो फोन गूगल असिस्टेंट के स्पेशल एडिशन के साथ आता है।

 

Created On :   25 March 2018 11:12 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story