- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi का Redmi Note 4 बना 2017 में...
Xiaomi का Redmi Note 4 बना 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Xiaomi Redmi Note 4 साल 2017 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन रहा। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट से पता चला है कि 2017 में स्मार्टफोन सेगमेंट में शाओमी के इस स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा यूनिट बिकीं। इस लिस्ट में शाओमी के तीन, सैमसंग के चार, वीवो के दो और ओप्पो का एक फोन शामिल है। एक ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि जियो फोन चौथी तिमाही, 2107 में सबसे ज्यादा बिकने वाला फीचर फोन बना। सबसे ज़्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में शाओमी रेडमी 4 दूसरे, सैमसंग गैलेक्सी जे2 तीसरे, ओप्पो ए37चौथे, शाओमी रेडमी 4ए पांचवे, सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट छठवें, सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्राइम सातवें, सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2016) आठवें, वीवो वाई55एल नौंवे और वीवो वाई53 दसवें नंबर पर रहा।
इस रिपोर्ट में भारतीय मोबाइल फोन इंडस्ट्री के कई दूसरे आंकड़ों का भी खुलासा किया। कैनालिस के साथ काउंटरपॉइंट का दावा है कि शाओमी ने भारत में 2017 की चौथी तिमाही में बाज़ार में आए कुल स्मार्टफोन के प्रतिशत के लिहाज़ से सैमसंग को पीछे छोड़ दिया। 25 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ शाओमी ने इस तिमाही में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सैमसंग को पीछे छोड़ दिया। गौर करने वाली बात है कि सैमसंग 2017 के पूरे कैलेंडर वर्ष में 24 प्रतिशत शेयर के साथ टॉप पर रही जबकि शाओमी की हिस्सेदारी 19 प्रतिशत रही। रिलायंस जियो ने 26 प्रतिशत मार्केट शेयर हिस्सेदारी के साथ फ़ीचर फोन सेगमेंट में जबरदस्त एंट्री की। सैमसंग 15 प्रतिशत के कुल मार्केट शेयर के साथ नंबर दो पर रही।
Created On :   27 Jan 2018 12:32 PM IST