- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- वाट्सएप से जुड़े ये 5 फैक्ट्स, नहीं...
वाट्सएप से जुड़े ये 5 फैक्ट्स, नहीं जानते होंगे आप

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वाट्सएप का इस्तेमाल हम सब दिन-रात करते हैं। किसी को कोई मैसेज करना हो या फोटो भेजना है। सारे काम अब हम वाट्सएप से ही करते हैं। आजकल लोग हमसे हमारा फोन नंबर लेने से पहले जरूर पूछते हैं कि आप वाट्सएप यूज करते हैं या नहीं। मतलब वॉट्सएप अब हमारी लाइफ का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन दिन-रात यूज करने के बाद भी आप वाट्सएप के बारे में वो बातें नहीं जानते होगे, जिन्हें हम आपको आज बताने वाले हैं।
1. वाट्सएप के फाउंडर जेन कोम और ब्रायन एक्टन दोनों ने 2009 में फेसबुक में जॉब के लिए अप्लाई किया था, लेकिन इन्हें रिजेक्ट कर दिया गया। इसके बाद दोनों ने वाट्सएप बनाया। जिसके बाद फेसबुक को वाट्सएप खरीदने का प्रपोजल भेजना पड़ा। फेसबुक ने वाट्सएप को 1182 अरब रूपए में खरीदा, जो अब तक की सबसे बड़ी डील है।
2. वाट्सएप के 100 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर है, जिनमें से सबसे ज्यादा अकेले भारत में ही हैं। वाट्सएप पर रोजाना लगभग 4300 करोड़ मैसेज, 160 करोड़ फोटोज़ और 25 करोड़ वीडियो शेयर किए जाते हैं।
3. वाट्सएप के फाउंडर जेन कोम बचपन में बहुत ही गरीब थे। उन्होंने दुकानों में सफाई करने और पोछा लगाने तक का काम किया है। लेकिन आज अरबपति हैं। कोम को पहले ही समझ आ गया था कि भविष्य में मोबाइल एप्स ही राज करेंगे, इसलिए उन्होंने सोचा कि ऐसा एप्स बनाया जाए जिससे बड़ी आसानी से मैसेजिंग की जा सके और वाट्सएप बनाने का आईडिया आया।
4. वाट्सएप का नाम सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली एप्लीकेशन में 5वें नंबर पर है। ये 'नो ऐड' पॉलिसी पर काम करता है, इस कारण आपने कभी भी वॉट्सएप पर किसी और कंपनी का ऐड नहीं देखा होगा।
5. वाट्सएप पर आपको किसी ने ब्लॉक कर दिया हो, तो इस बात का पता लगाने के लिए उसे एक ग्रुप में एड करें। यदि उसने आपको ब्लॉक किया होगा, तो वो ग्रुप में एड नहीं हो पाएगा।
Created On :   11 July 2017 3:28 PM IST