- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- HD TV लेने का सुनहरा मौका ! 15 हजार...
HD TV लेने का सुनहरा मौका ! 15 हजार से कम में खरीदें ये TV

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी फुल HD TV खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है तो यह खबर आप ही के लिए है। इस खबर में हम आपको 15 हजार रुपये से कम में मिलने वाले 5 फुल एचडी टीवी के फीचर्स के बारे में बताएंगे।
Samsung Joy Series-5 22F5100 TV
सैमसंग के इस टीवी की कीमत 13,500 रुपये है । इसकी स्क्रीन साइज 22 इंच है । इसमें दो 2 HDMI और 2 USB पोर्ट दिए हैं। इसमें ऑटो न्वाइज रिमूवल टेक्नोलॉजी है । इसके अलावा टीवी में स्पेशल स्पोर्ट्स मोड दिया गया जिस लेकर कंपनी का 6 वॉट साउंड तक के साउंड का दावा है ।
Sony KLV-22P402C TV
सोनी के इस टीवी की कीमत 14,400 रुपये है । इसकी स्क्रीन साइज 22 इंच है । इसमें एक मॉइस्चर लेयर भी है जो कि टीवी को नमी से बचाता है । इसमें मल्टी इंडियन लैंग्वेज सपोर्ट, एफएम रेडियो, 1 USB, 1 कंपोजिट वीडियो इनपुट, 1 RF कनेक्शन, 1 ऑडियो आउट और 1 हेडफोन जैक है।
LG 22LF460A TV
एलजी के इस टीवी की कीमत 13,500 रुपये है । इसकी स्क्रीन साइज 22 इंच की, 10 वॉट का स्पीकर, Eco मोशन सेंसर है । इसके अलावा मनोरंजन के लिए इसमें Space Wars और Egg Catcher गेम इनबिल्ट मिलेंगे । टीवी में 1 HDMI और 1 USB पोर्ट है।
Panasonic 22C400DX TV
इस टीवी की कीमत 14,500 है और इसकी स्क्रीन साइज 22 इंच की है। इसमें 30 वॉट का जबरदस्त स्पीकर दिया गया है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1 PC इनपुट, 1 HDMI पोर्ट और 1 USB पोर्ट है।
Philips 22PFL3958/V7 TV
इस टीवी की कीमत 11,700 रुपये है और स्क्रीन साइज 22 इंच है । इसमें बेहतर कलर और मोशन पिक्चर के लिए पिक्सल प्लस HD फीचर है । इसमें 16 वॉट का साउंड आउटपुट है । कनेक्टिविटी के लिए इसमें 1 USB पोर्ट और 1 HDMI पोर्ट है।
Created On :   27 Oct 2017 2:43 PM IST