यह एक UPI बेस्ड Whatsapp payment फीचर है। यह आॅप्शन कई यूजर के पास है, लेकिन नहीं होने की स्थिति में Whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें। इसके अलावा किसी अन्य ऐसे दोस्त से नोटिफाई भी किया जा सकता है जिसके पास यह आॅप्शन दिख रहा है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Gadgets
- Android and iphone users will soon find new Whatsapp features
दैनिक भास्कर हिंदी: Android और iOS यूजर्स को जल्द मिलेंगे Whatsapp के ये नए फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Whatsapp अपने जल्द दो नए फीचर्स लॉन्च करने जा रहा है। इनमें से एक है Swipe to Reply जो पहले से iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वहीं दूसरा फीचर Dark Mode है, हाल ही में WABetaInfo के एक ट्वीट में iOS और Android यूजर्स के लिए Dark Mode फीचर देने की बात कही गई है। इन फीचर्स को लॉन्च करने के साथ व्हाट्सएप ने इनकी टेस्टिंग भी की है। बता दें कि इससे पहले Facebook के मालिकाना हक वाले Whatsapp ने वर्ष 2018 में अपने यूजर्स को नए अनुभव के लिए कई फीचर्स लाॅन्च किए हैं जो Whatsapp के अनुभव को बेहतर करते हैं। आइए जानते हैं, इन फीचर्स के बारे में...
Swipe to Reply
अब तक iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध Swipe to Reply फीचर जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स को मिलने वाला है। इस फीचर्स की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स बिना रिप्लाई स्विच मैसेज को दबाए और होल्ड किए, तेजी से रिप्लाई दे सकता है। फीचर के जरिए दाहिने तरफ रिप्लाई मैसेज टाइप करना होगा, जिसे यूजर्स को आप रिप्लाई देना चाहते हैं। इसके बाद व्हाट्सएप खुद से रिप्लाई बाॅक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा।
Dark Mode
व्हाट्सएप एक और नए फीचर Dark Mode पर तेजी से काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से कम रोशनी या रात में यूजर्स की आंखों पर पड़ने वाले तनाव में कमी आएगी। इतना ही नहीं फीचर की मदद से ओएलईडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बैटरी की भी बचत होगी।
ये फीचर्स भी हैं बड़े काम के


Whatsapp Group पर कई बार पार्टिसिपेट बिना एडमिन की अनुमति के फोटो आइकन और नाम चेंज कर देता है। ऐसे में यह फीचर एडमिन के लिए कारगार है, जिसकी मदद से ग्रुप एडमिन ऐसे किसी पार्टिसिपेट को मैजेस करने से रोक सकता है। एडमिन तय कर सकता है कि कौन ग्रुप का नाम और फोटो बदल सकता है।

Whatsapp के 2.18.194 बीटा वर्जन में इस फीचर को दिया गया है। इसे पहले iPhone यूजर को दिया गया था, इसके बादं Android यूजर को भी यह फीचर दिया गया। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मीडिया गैलरी में दिख रहे काॅन्टेंट को Hide व Show करने का विकल्प मिलता है। मतलब कि यह एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग कर Whatsapp पर आने वाली फोटोज को गैलरी में आने से रोका जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर Media visibility को डिसेबल करना होगा।

इस फीचर के उपयोग से यूजर अपना पूरा डाटा डानलोड कर सकता है। इसके लिए सेटिंग में पहुंचकर अकाउंट इंफॉर्मेशन के जरिए रिपोर्ट रिक्वेस्ट भेजना होगी। रिक्वेस्ट भेजन के तीन दिन बाद यूजर को डाटा डाउनलोड करने के लिए रिपोर्ट उपलब्ध हो जाती है।

इस फीचर की मदद से आप मेसेज को बिना खोले ही म्यूट कर सकते हैं। यह फीचर नोटिफिकेशन से जुड़ा है। खासियत यह कि नोटिफिकेशन से ही आप मेसेज को बिना खोले म्यूट कर सकेंगे।

इस फीचर की मदद से यूजर को एक से अधिक लोगों के साथ आॅडियो या वीडियो ग्रुप काॅल करने की सुविधा मिलती है। हालांकि इसकी अधिकांश संख्या 4 है। इसके लिए यूजर को सबसे पहले काॅल कनेक्ट करना होगी इसके बाद बायीं ओर दिए गए आॅप्शन पर टच करने के बाद नेक्स्ट यूजर को जोड़ सकते हैं। इस तरह कुल 4 लोग एक साथ ग्रुप काॅल कर सकते हैं। खास बात यह कि यह फीचर कमजोर नेटवर्क पर भी काम करता है।
क्लोजिंग बेल: गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार,सेंसेक्स-निफ्टी मामूली फिसले
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (23 मई 2022, सोमवार) गिरावट के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 37.78 अंक यानी कि 0.07% टूटकर 54,288.61 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 51.50 अंक यानी कि 0.32% की गिरावट के साथ 16,214.70 पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 28.80 अंक गिरकर 34247.60 पर समाप्ति दी। क्षेत्र विशेष में निफ्टी ऑटो तथा निफ्टी आईटी में क्रमशः 1.84 तथा 1 प्रतिशत की बढ़त रही। निफ्टी मेटल सर्वाधिक 8.14 प्रतिशत गिरा। निफ्टी कमोडिटी तथा निफ्टी पीएसई में क्रमशः 2 प्रतिशत की गिरावट रही। वैश्विक बाजारों में किसी प्रकार का कोई साफ रुख नहीं दिखा एवं सपाट ही ट्रेड करने की प्रवृति दिखी। निफ्टी के शेयरों में एमएंडएम, मारुति, हिन्द लिवर में सर्वाधिक तेजी रही। जेएसडब्लू स्टील,टाटा स्टील,देवीज लैब में सबसे अधिक गिरावट रही। इंडिया विक्स 23.40 पर बंद हुआ जो मई महीने के कटान के दिन तक तेजी मंदी दोनो दिशा में उतार चढ़ाव का संकेत देता है।
तेजी मंदी के किसी साफ रुख के लिए निवेशक कंपनियों के अंतिम चरण के वित्तीय परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं। तकनीकी रूप से निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक बनाया है। बुल अभी भी फंसे हुए हैं क्योंकि पिछले सप्ताह से किसी भी लगातार दिन सूचकांक हरा बंद नहीं हुआ है। ऑवरली चार्ट पर निफ्टी ने ट्रिपल टॉप बनाया है जो आनेवाले दिनों में कमजोरी का संकेत दे रहा है। यदि निफ्टी 16400 के ऊपर बंद होता है तब मंदी की धारणा बदल सकती है।
आरएसआई जैसे संकेतक अभी भी ओवेरसोल्ड क्षेत्र में हैं एवं एमएसीडी भी कमजोरी का संकेत दे रहे हैं। मई माह में एफआईआई लगभग 44102 करोड़ रुपये की बिकवाली कर चुके हैं जबकि डीआईआई ने 36208 करोड़ रुपये की खरीदारी की है।निफ्टी का सपोर्ट 16000 तथा फिर 15850 पर है।निकट अवधि में 16500 तात्कालिक अवरोध हो सकता है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 33500 तथा अवरोध 35200 है।
आपको बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 289 अंक की बढ़त के साथ 54,615 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 78 अंक की तेजी के साथ 16,344 के स्तर पर खुला था।
ओम मेहरा
रिसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।