यह एक UPI बेस्ड Whatsapp payment फीचर है। यह आॅप्शन कई यूजर के पास है, लेकिन नहीं होने की स्थिति में Whatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करें। इसके अलावा किसी अन्य ऐसे दोस्त से नोटिफाई भी किया जा सकता है जिसके पास यह आॅप्शन दिख रहा है।
- IPL 2021: शाहबाज ने पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स को हराया
- जम्मू-कश्मीर : इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर का कारिंदा आकिब बशीर गिरफ्तार
- महाराष्ट्र में 24 घंटे में 58,952 नए कोरोना संक्रमित मिले, 278 की मौत हुई
- मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,720 नए मामले, 51 मरीजों की जान गई
Android और iOS यूजर्स को जल्द मिलेंगे Whatsapp के ये नए फीचर्स
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए Whatsapp अपने जल्द दो नए फीचर्स लॉन्च करने जा रहा है। इनमें से एक है Swipe to Reply जो पहले से iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। वहीं दूसरा फीचर Dark Mode है, हाल ही में WABetaInfo के एक ट्वीट में iOS और Android यूजर्स के लिए Dark Mode फीचर देने की बात कही गई है। इन फीचर्स को लॉन्च करने के साथ व्हाट्सएप ने इनकी टेस्टिंग भी की है। बता दें कि इससे पहले Facebook के मालिकाना हक वाले Whatsapp ने वर्ष 2018 में अपने यूजर्स को नए अनुभव के लिए कई फीचर्स लाॅन्च किए हैं जो Whatsapp के अनुभव को बेहतर करते हैं। आइए जानते हैं, इन फीचर्स के बारे में...
Swipe to Reply
अब तक iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध Swipe to Reply फीचर जल्द ही एंड्रॉइड यूजर्स को मिलने वाला है। इस फीचर्स की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स बिना रिप्लाई स्विच मैसेज को दबाए और होल्ड किए, तेजी से रिप्लाई दे सकता है। फीचर के जरिए दाहिने तरफ रिप्लाई मैसेज टाइप करना होगा, जिसे यूजर्स को आप रिप्लाई देना चाहते हैं। इसके बाद व्हाट्सएप खुद से रिप्लाई बाॅक्स में उस मैसेज को लोड कर देगा।
Dark Mode
व्हाट्सएप एक और नए फीचर Dark Mode पर तेजी से काम कर रहा है। इस फीचर की मदद से कम रोशनी या रात में यूजर्स की आंखों पर पड़ने वाले तनाव में कमी आएगी। इतना ही नहीं फीचर की मदद से ओएलईडी डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन की बैटरी की भी बचत होगी।
ये फीचर्स भी हैं बड़े काम के


Whatsapp Group पर कई बार पार्टिसिपेट बिना एडमिन की अनुमति के फोटो आइकन और नाम चेंज कर देता है। ऐसे में यह फीचर एडमिन के लिए कारगार है, जिसकी मदद से ग्रुप एडमिन ऐसे किसी पार्टिसिपेट को मैजेस करने से रोक सकता है। एडमिन तय कर सकता है कि कौन ग्रुप का नाम और फोटो बदल सकता है।

Whatsapp के 2.18.194 बीटा वर्जन में इस फीचर को दिया गया है। इसे पहले iPhone यूजर को दिया गया था, इसके बादं Android यूजर को भी यह फीचर दिया गया। इस फीचर की मदद से यूजर्स को मीडिया गैलरी में दिख रहे काॅन्टेंट को Hide व Show करने का विकल्प मिलता है। मतलब कि यह एक ऐसा फीचर है जिसका उपयोग कर Whatsapp पर आने वाली फोटोज को गैलरी में आने से रोका जा सकता है। इसके लिए यूजर्स को सेटिंग में जाकर Media visibility को डिसेबल करना होगा।

इस फीचर के उपयोग से यूजर अपना पूरा डाटा डानलोड कर सकता है। इसके लिए सेटिंग में पहुंचकर अकाउंट इंफॉर्मेशन के जरिए रिपोर्ट रिक्वेस्ट भेजना होगी। रिक्वेस्ट भेजन के तीन दिन बाद यूजर को डाटा डाउनलोड करने के लिए रिपोर्ट उपलब्ध हो जाती है।

इस फीचर की मदद से आप मेसेज को बिना खोले ही म्यूट कर सकते हैं। यह फीचर नोटिफिकेशन से जुड़ा है। खासियत यह कि नोटिफिकेशन से ही आप मेसेज को बिना खोले म्यूट कर सकेंगे।

इस फीचर की मदद से यूजर को एक से अधिक लोगों के साथ आॅडियो या वीडियो ग्रुप काॅल करने की सुविधा मिलती है। हालांकि इसकी अधिकांश संख्या 4 है। इसके लिए यूजर को सबसे पहले काॅल कनेक्ट करना होगी इसके बाद बायीं ओर दिए गए आॅप्शन पर टच करने के बाद नेक्स्ट यूजर को जोड़ सकते हैं। इस तरह कुल 4 लोग एक साथ ग्रुप काॅल कर सकते हैं। खास बात यह कि यह फीचर कमजोर नेटवर्क पर भी काम करता है।